Queen Anne नेकलाइन आपके हैवी ब्रेस्ट को लिफ्टेड लुक देगा। इसमें डीप नेक ब्लाउज के साथ शोल्डर पर हॉल्टर नेक डिजाइन दिया रहता है।
हैवी ब्रेस्ट वूमेन सिंपल सी साड़ी में अगर अपने लुक को एलीवेट करना चाहती हैं, तो डीप वी नेक ब्लाउज पहनें। आप चाहे तो उसको एल्बो स्लीव्स भी बनवा सकती हैं।
सिंपल से चौकोर गले में आपके ब्रेस्ट अच्छे नहीं दिखेंगे। ऐसे में आप अपने ब्रेस्ट को लिफ्टेड और सुडौल लुक देने के लिए वाइड स्क्वेयर नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं।
साड़ी, लहंगा या इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज बहुत अच्छी तरह से जाते हैं। इसमें ब्रॉड गले का डिजाइन देकर सामने से एक डीप वी पैटर्न का डिजाइन दिया रहता है।
साड़ी में आप सेक्सी और बॉसी लुक चाहती हैं, तो हॉल्टर नेक ब्लाउज की नेकलाइन डिजाइन जरूर ट्राई करें। यह आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा और इसमें आपके ब्रेस्ट भी एकदम सुडौल दिखेंगे।
अगर आप साड़ी में ग्लैमरस और सिजलिंग हॉट लगना चाहती हैं, तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। इससे आपके ब्रॉड शोल्डर्स भी छोटे लगेंगे और ब्रेस्ट भी लिफ्टेड दिखेंगे।
ब्लाउज नेकलाइन में स्टैंड कॉलर भी काफी स्टाइलिश और बॉसी लगता है। आप किसी कॉटन या सिंपल सी साड़ी पर ऑफिस में इस तरीके का स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहन कर अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं।
हैवी ब्रेस्ट वूमेंस पर बोट नेक ब्लाउज डिजाइंस भी बहुत स्टाइलिश लगते हैं। इसमें जीरो नेकलाइन रहती है और इसे आप स्लीवलेस या एल्बो स्लीव्स अपनी पसंद के अनुसार बनवाएं।