Other Lifestyle

जानू की बनेंगी जान, जब पहनेंगी अक्षर पटेल की वाइफ मेहा सी चनिया चोली

Image credits: Instagram@meha2026

कौन है अक्षर पटेल की वाइफ

अक्षर पटेल की वाइफ का नाम मेहा पटेल है, जिनसे उन्होंने 26 जनवरी 2023 को वडोदरा में शादी की थी। उनकी वाइफ स्टाइलिश होने के साथ ही इंडियन ड्रेस में खूब अट्रैक्टिव लगती हैं।

Image credits: Instagram@meha2026

मेहा की तरह पहनें मल्टी कलर चनिया चोली

अक्षर पटेल की वाइफ मेहा पटेल की तरह आप मल्टी कलर स्ट्राइप्स वाली स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसकी साथ मल्टी कलर चोली पहनें और उसके साथ गुजराती प्रिंट वाली चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram@meha2026

ब्लैक चनिया चोली डिजाइन

रात में ब्लैक कलर का चनिया चोली आपको ग्रेसफुल लुक देगा। जैसे मेहा पटेल ने ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज और ब्लैक कलर की स्कर्ट पहनी है, जिस पर मल्टी कलर बॉर्डर और चुन्नी है।

Image credits: Instagram@meha2026

ब्लू और येलो कॉम्बिनेशन है परफेक्ट

मेहा पटेल की तरह एकदम वाइब्रेंट लुक के लिए आप येलो कलर की बैकलेस चोली पहन सकती हैं और उसके साथ कंट्रास्ट में इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का लहंगा कैरी करें।

Image credits: Instagram@meha2026

येलो गरारा डिजाइन

मेहा पटेल जैसे सिंपल कॉटन में ऐसा पीले रंग का घेरदार लहंगा भी आप पहन सकती हैं। जिसमें ब्लू और ग्रीन कलर की बॉर्डर बॉटम में दी हुई है और उन्होंने कंट्रास्ट में ब्लू चुन्नी पहनी हैं।

Image credits: Instagram@meha2026

लहंगा स्टाइल साड़ी

अगर आपके पास लहंगा नहीं है, तो मेहा पटेल की तरह इस तरह की कट वर्क की हुई ब्लू साड़ी को लहंगा स्टाइल में ड्रेप करें और सीधा पल्लू लेकर एकदम सरस लगें।

Image credits: Instagram@meha2026

स्काई ब्लू लहंगा डिजाइन

मेहा पटेल की तरह किसी डे फंक्शन में आप लाइट ब्लू कलर का प्लेन लहंगा कैरी कर सकती हैं। उसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहने और ब्लाउज में कौड़ी वाली टैसल्स लगाएं। 

Image credits: Instagram@meha2026