जैस्मीन जैसा खिलेगा तन-बदन, चुनें Jasmin Bhasin जैसी 9 साड़ी
Hindi

जैस्मीन जैसा खिलेगा तन-बदन, चुनें Jasmin Bhasin जैसी 9 साड़ी

ड्यूल  पिंक व्हाइट सीक्वेंस साड़ी
Hindi

ड्यूल पिंक व्हाइट सीक्वेंस साड़ी

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ सीक्वेंस साड़ी में जैस्मीन बहेद ही हसीन लग रही हैं। सीक्वेंस साड़ी के साथ इन दिनों साटन ब्लाउज का फैशन चला है जिसे आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी

सिंपल फ्लोरल प्रिंट शिफॉन की साड़ी को हैवी लुक देने के लिए जैस्मीन ने मिरर वर्क ब्लाउज जोड़ा है। डोरी वाले इस ब्लाउज में वो बोल्ड लग रही हैं।

Image credits: Instagram
ब्लैक गोल्डन साड़ी
Hindi

ब्लैक गोल्डन साड़ी

अली गोनी की GF की ये साड़ी लुक कमाल की है। ब्लैक कलर की साड़ी पर गोल्डन पट्टी लगाया गया है। वहीं प्लेट के पास बनारसी पैटर्न दिया गया है। पार्टी के लिए इस साड़ी को चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पिंक ब्लू साड़ी

लाइट पिंक ब्लू सिल्क साड़ी में जैस्मीन की स्माइल जानलेवा है। पूरे हाथ चूड़ियां और बड़ी सी ईयरिंग्स के साथ उन्होंने मैरुन लिपस्टिक जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्रिंट साड़ी

रफल पैटर्न में बने रेड प्रिंटेंड साड़ी  को सुंदर बनाने के लिए जैस्मीन ने वेस्ट पर बेल्ट लगाया है। ब्लाउज को डीप नेक दिया है। गले में चोकर और पिंक मेकअप साड़ी में जान डाल रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन सिल्क साड़ी

क्रीम कलर के साटन सिल्क साड़ी के साथ अदाकारा ने जरी वर्क से सजे फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है।  बालों में गजरा और बिंदी लगाकर वो ट्रेडिशनल लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सीक्वेंस वर्क साड़ी

बेबी पिंक सीक्वेंस वर्क साड़ी में जैस्मीन क्यूट लग रही हैं। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ब्लाउज भी इस साड़ी पर सही लग रही हैं। खुले बाल और डायमंड नेकलेस उनके लुक को बढ़ा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

जॉर्जेंट साड़ी

ऑरेंज कलर के जॉर्जेट साड़ी में जैस्मीन संस्कारी बाला लग रही है। घर पर पहनने के लिए इस साड़ी को अपने वार्डरोब में रख सकती हैं।

Image credits: Instagram

शादी का प्रपोजल मिलेगा आज! जब पहनेंगी मालविका राज के 8 ब्लाउज

BF की हार्टबीट बढ़ जाएगी दोगुना,पहन कर देखें Jasmine Bhasin से 9 Dress

मुंडे हो जाएंगे फ्लैट,जब पहनकर निकलेंगी Jasmin Bhasin जैसे 8 ब्लाउज

Cute+glamorous लगेंगी GenZ गर्ल्स, पहनें जैस्मिन भसीन से 8 लहराते सूट