Hindi

शादी का प्रपोजल मिलेगा आज! जब पहनेंगी मालविका राज के 8 ब्लाउज

Hindi

चोली स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

मालविका राज की तरह आप अपने बॉयफ्रेंड के घर वालों के सामने लाइट पिंक कलर की नेट की साड़ी के साथ इस तरह का चोली स्टाइल मल्टी कलर सीक्वेंस ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram@malvikaraaj
Hindi

हॉल्टर नेक स्ट्रैपी ब्लाउज

छोटे-मोटे फंक्शन में आप मालविका राज के जैसे इस तरह का चौड़े स्ट्रैप वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें कमर के पास भी एक स्ट्रैप दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@malvikaraaj
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

लाइट पिंक कलर के लहंगे पर कुछ अट्रैक्टिव सा ब्लाउज ट्राई करने के लिए आप इस तरह का स्ट्राइप्स वर्क किया हुआ ऑफ शोल्डर डीप नेक ब्लाउज पहनकर बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करें।

Image credits: Instagram@malvikaraaj
Hindi

सिल्क डीप नेक ब्लाउज

मालविका राज की तरह एकदम रॉयल लुक अपनाने के लिए आप न्यूड शेड में सिल्वर वर्क की हुई नेट की साड़ी पर प्लेन सिल्क मैटेरियल में डीप वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहन कर एकदम रॉयल लगें।

Image credits: Instagram@malvikaraaj
Hindi

सिल्क साड़ी पर पहनें ग्लिटरी ब्लाउज

मालविका जैसे सैटिन सिल्क साड़ी के साथ आप डार्क ग्रीन कलर का मोतियों का वर्क किया हुआ स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। उसके साथ एमराल्ड ज्वेलरी पहनकर लुक को एन्हांस करें।

Image credits: Instagram@malvikaraaj
Hindi

बैक स्ट्रैपी ब्लाउज

अगर आप अपने ब्लाउज के बैक डिजाइन को अट्रैक्टिव बनाना चाहती है और अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरीके से क्रिस क्रॉस स्ट्रैप वाला डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@malvikaraaj
Hindi

ब्लैक ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज

ब्लैक कलर की प्री ड्रेप रफल स्टाइल साड़ी पर आप ब्लैक कलर का पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहनें। जिसमें मोतियों का डिजाइन किया हुआ है और ब्रेस्ट के पास डोरी पैटर्न है। 

Image credits: Instagram@malvikaraaj

BF की हार्टबीट बढ़ जाएगी दोगुना,पहन कर देखें Jasmine Bhasin से 9 Dress

मुंडे हो जाएंगे फ्लैट,जब पहनकर निकलेंगी Jasmin Bhasin जैसे 8 ब्लाउज

Cute+glamorous लगेंगी GenZ गर्ल्स, पहनें जैस्मिन भसीन से 8 लहराते सूट

Nita Ambani से कम नहीं प्रियंका चोपड़ा के ठाठ,पहनती हैं ऐसी जूलरी