टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन 28 जून को 34 साल की हो गई हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का डिजाइनर ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप किसी भी आउटफिट संग वियर कर सकती हैं।
कुछ अलग ट्राई करना है तो जैस्मीन भसीन जैसे टॉप डिजाइन ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनो को शानदार लुक देते हैं। बाजार में इस पैर्टन के ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे।
वॉर्डरोब में जैस्मीन भसीन जैसा स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन भी होना चाहिए। जहां स्वीटहार्ट नेकलाइन सारा फोकस खींच रही है। आप प्लेन साड़ी संग इसे टीमअप कर सकती हैं।
मिरर वर्क का क्रेज फिर लौट आया है। लहंगे के साथ आप भी जैस्मीन भसीन जैसा ब्रालेट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। मार्केट में 1 हजार के अंदर ऐसा ब्लाउज डिजाइन आराम से मिल जाएगा।
अगर जल्द शादी होने वाली है लेकिन ब्राइडल ब्लाउज को लेकर कंफ्यूज हैं तो एक्ट्रेस के हैवी वर्क वी नेक ब्लाउज डिजाइन को इंस्प्रिेशन बना सकती हैं।
इन दिनों सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज भी खूब पसंद किया जा रहा है। आप भी जैस्मीन जैसा ब्लाउज कंट्रास्ट साड़ी या फिर लहंगे संग ट्राई करें। आउटफिट के साथ मेकअप सेटल खिलेगा।
स्टाइलिश दिखना है तो जैस्मीन भसीन का ये ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिंपल वी नेक डिजाइन में फ्रंट हुक ब्लाउज चुना है जो सेसी लुक दे रहा है।
पिंक नेटेड साड़ी संग जैस्मीन भसीन का सीक्वेन वर्क ब्लाउज प्यारा लग रहा है। अगर आप पार्टी लुक के लिए ब्लाउज तलाश रही है तो इसे ऑप्शन के तौर पर चुन सकती हैं।
वी नेक ब्लाउज डिजाइन लहंगा-साड़ी दोनों संग बेस्ट लुक देता है। आप भी सिंपल -सोबर लुक के लिए जैस्मीन भसीन जैसा आउटफिट चुन सकती हैं।