Hindi

मुंडे हो जाएंगे फ्लैट,जब पहनकर निकलेंगी Jasmin Bhasin जैसे 8 ब्लाउज

Hindi

34 साल की हुईं जैस्मीन भसीन

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन 28 जून को 34 साल की हो गई हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का डिजाइनर ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप किसी भी आउटफिट संग वियर कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

टॉप डिजाइन ब्लाउज

कुछ अलग ट्राई करना है तो जैस्मीन भसीन जैसे टॉप डिजाइन ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनो को शानदार लुक देते हैं। बाजार में इस पैर्टन के ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे।

Image credits: jasminbhasin2806\ instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

वॉर्डरोब में जैस्मीन भसीन जैसा स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन भी होना चाहिए। जहां स्वीटहार्ट नेकलाइन सारा फोकस खींच रही है। आप प्लेन साड़ी संग इसे टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: jasminbhasin2806\ instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क का क्रेज फिर लौट आया है। लहंगे के साथ आप भी जैस्मीन भसीन जैसा ब्रालेट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। मार्केट में 1 हजार के अंदर ऐसा ब्लाउज डिजाइन आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: jasminbhasin2806\ instagram
Hindi

ब्राइडल ब्लाउज डिजाइन

अगर जल्द शादी होने वाली है लेकिन ब्राइडल ब्लाउज को लेकर कंफ्यूज हैं तो एक्ट्रेस के हैवी वर्क वी नेक ब्लाउज डिजाइन को इंस्प्रिेशन बना सकती हैं। 

Image credits: jasminbhasin2806\ instagram
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज

इन दिनों सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज भी खूब पसंद किया जा रहा है। आप भी जैस्मीन जैसा ब्लाउज कंट्रास्ट साड़ी या फिर लहंगे संग ट्राई करें। आउटफिट के साथ मेकअप सेटल खिलेगा। 

Image credits: jasminbhasin2806\ instagram
Hindi

फ्रंट हुक ब्लाउज डिजाइन

स्टाइलिश दिखना है तो जैस्मीन भसीन का ये ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिंपल वी नेक डिजाइन में फ्रंट हुक ब्लाउज चुना है जो सेसी लुक दे रहा है। 

Image credits: jasminbhasin2806\ instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

पिंक नेटेड साड़ी संग जैस्मीन भसीन का सीक्वेन वर्क ब्लाउज प्यारा लग रहा है। अगर आप पार्टी लुक के लिए ब्लाउज तलाश रही है तो इसे ऑप्शन के तौर पर चुन सकती हैं। 

Image credits: jasminbhasin2806\ instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक ब्लाउज डिजाइन लहंगा-साड़ी दोनों संग बेस्ट लुक देता है। आप भी सिंपल -सोबर लुक के लिए जैस्मीन भसीन जैसा आउटफिट चुन सकती हैं। 

Image credits: jasminbhasin2806\ instagram

Cute+glamorous लगेंगी GenZ गर्ल्स, पहनें जैस्मिन भसीन से 8 लहराते सूट

Nita Ambani से कम नहीं प्रियंका चोपड़ा के ठाठ,पहनती हैं ऐसी जूलरी

झरोखों से छिप-छिप कर देखेंगे बलमा, जब चुनेंगी Aishwarya Sharma से Suit

मानसून में सैया लेंगे बलैया, पहनें खिली-खिली 8 फ्लोरल+ऑर्गेंजा साड़ी