सावन के मौसम में हरे रंग का गोल्डन पट्टी वाला अनारकली सूट ऐश्वर्या शर्मा पर खूब खिल रहा है।मैचिंग हेयर एक्सेसरीज और हाथों में ब्रेसलेट पहन ऐश्वर्या जलवे बिखेर रही हैं।
Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi
फ्रिल स्लीव सूट
सिंपल स्लीव की बजाय कुर्ता की फ्रिल स्लीव सिलवाएं। डिजाइनर स्लीव्स में आपका सिंपल सा कुर्ता भी फैशनेबल बन जाएगा।
Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi
प्रिंटेड शरारा सेट
फुल स्लीव्स या फिर ¾ स्लीव का कुर्ता शरारा संग बारिश के मौसम में खिला-खिला लुक देगा। आप चाहे तो पार्टीवियर लुक के लिए भी ऐसे सूट फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi
चिकनकारी कुर्ता
गर्मी से लेकर बारिश तक के मौसम में चिकनकारी सूट ट्रेंडी लगते हैं। अपने वार्डरोब में ऐसे सूट के 2 से 3 सेट जरूर रखें।
Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi
फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट
बारिश या गर्मियों के मौसम में फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सूट या फिर स्ट्रेट ए लाइन सूट का फैशन बढ़ जाता है। आप ऐसे सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर का मल्टी कलर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi
सिल्क सूट
वी नेक वाले कम घेरदार अनारकली सूट के साथ ऐश्वर्या ने मैचिंग प्लाजो पहना है। आप चाहे तो ऐसे कुर्ता के साथ चूढ़ीदार या पैंट ट्राई कर सकती हैं।