शिवांगी जोशी ने ब्लू कलर की साटन साड़ी के साथ गोल्डन लुक वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। इस लुक में शिवांगी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Image credits: instagram/ Shivangi Joshi
Hindi
स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज
अगर आपके कंधे कम चौड़े हैं तो शिवांगी जैसे स्क्वायर नेकलाइन वाले ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लहंगे के साथ ही साडियों में भी खूब फबते हैं।
Image credits: instagram/ Shivangi Joshi
Hindi
एम्ब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज
झीनी साड़ियों में एंब्रॉयडरी वर्क है तो आप इसके साथ हैवी एंब्रॉयडरी वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। लुक को हॉट बनाने के लिए डीप नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज फ्लॉन्ट करें।
Image credits: instagram/ Shivangi Joshi
Hindi
पोल्का डॉट ब्लाउज
फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ियों को कूल लुक देने के लिए मैचिंग पोल्का डॉट ब्लाउज ट्राई करके देखें। ऐसे ब्लाउज आपको बेहद ही सोबर लुक देंगे।
Image credits: instagram/ Shivangi Joshi
Hindi
नूडल स्ट्रेप ब्लाउज
जरूरी नहीं है कि आप सभी साड़ियों के साथ फुल या हाफ स्लीव वाले ब्लाउज पहनें। हल्के फैब्रिक की साड़ियों में नूडल स्ट्रेप वाले ब्लाउज लुक को हॉट बना देते हैं।
Image credits: instagram/ Shivangi Joshi
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज
शिवांगी जोशी ने मिरर वर्क वाले लहंगे के साथ मिरर और एम्ब्रॉयडरी वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। यू कट नेकलाइन का ब्लाउज आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram/ Shivangi Joshi
Hindi
फुल स्लीव्स ब्लाउज
नेट के लहंगे या फिर साड़ियों के साथ के साथ सेम पैटर्न के फुल स्लीव ब्लाउज ट्राई किया जा सकते हैं। स्लीव में हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क लुक को हैवी बनाता है।
Image credits: instagram/ Shivangi Joshi
Hindi
वेलवेट ब्लाउज
ऑर्गेंजा साड़ी या फिर कढ़ाईदार लहंगे के साथ प्लेन वेलवेट ब्लाउज ट्राई किए जा सकते हैं। मैचिंग वाले वेलवेट ब्लाउज किसी भी सिंपल ट्रेडीशनल आउटफिट को खास बना देते हैं।