अगर आप पार्टी आउटफिट के लिए प्रेरणा की तलाश में हैं, तो इस ब्रालेट ब्लाउज़ को देखें। सुनिश्चित करें कि आप ज्वेल्स को उभारने के लिए एक साधारण बेस रंग चुनें।
घेरेदार लहंगे के साथ आप स्लीवलेस स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को पहनकर आप राजकुमारी टाइप वाइब्स दे सकती हैं।
ब्रालेट नेकलाइन के इस ब्लाउज में स्लीव्स की जगह स्ट्रैप जोड़े हैं। अपने ब्लाउज पर काम को उजागर करने के लिए पेस्टल रंग चुनें।
चोली कट ब्लाउज डिजाइन के नीचे पट्टी डालकर मोतियों की लड़ी लगाई गई है। ब्लाउज के साथ स्लीव्स को जोड़ा गया है। आप भी इस तरह के ब्लाउज को लहंगा के साथ पहनकर हॉटी लग सकती हैं।
बनारसी लहंगा या साड़ी के साथ आप वी नेक ब्लाउज डिजाइन चुने। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ब्लाउज पहन कर आप लोगों का दिल चुरा सकती हैं।
प्लेन शिफॉन या फ्लोरल प्रिंट लहंगे में थोड़ा सा चमक जोड़ने के लिए आप इसत रह का रेडीमेड शिमरी ब्लाउज खरीद सकती हैं। इसे आप स्कर्ट के साथ भी जोड़कर डिफरेंट लग सकती हैं।
ब्लू कलर के लहंगे के साथ आप तेजस्वी के इस ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं। आगे से जालीदार कढ़ाई डिजाइन वाले ब्लाउज में वो काफी स्मार्ट लुक दे रही हैं।