Hindi

फिगर दिखेगा टोंड और कर्वी,पहनें राधिका मर्चेंट से पर्ल+सीक्वेंस ब्लाउज

Hindi

व्हाइट पर्ल डिजाइन ब्लाउज

राधिका मर्चेंट की तरह लाइट पिंक कलर की लाइटवेट साड़ी के साथ आप व्हाइट कलर का हाफ स्लीव्स पर्ल डिजाइन वाला स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लाउज डिजाइन

अगर आपके पास सिल्वर कलर की कोई ग्लिटरी साड़ी है, तो उसके साथ आप सिल्वर कलर का ही बारीक स्टोन वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें डायमंड स्क्वायर नेकलाइन दें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्राइप्स डिजाइन ब्लाउज

राधिका की तरह स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल इस तरह का लुक भी अपना सकती हैं। जिसमें उन्होंने होरिजेंटल स्ट्राइप्स गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है। वैसा ही स्ट्राइप्स वाला ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शर्ट स्टाइल ब्लाउज

किसी भी स्कर्ट या साड़ी के ऊपर भी आप इस तरीके का वी नेक शर्ट स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे नीचे से क्रॉप टॉप जैसा शॉर्ट स्टाइल दें और हाफ स्लीव्स का बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगे पर पहनें ऐसा ब्लाउज

राधिका जैसे आइवरी कलर का सेल्फ प्रिंट लहंगे पर आप ब्रॉड नेक वाला चौड़े से स्ट्रैप का स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। इसके साथ नेट की चुन्नी पेयर करें और एकदम सोबर और क्लासी लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज डिजाइन

स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल्स पर इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज भी बहुत स्टाइलिश लगेगा। जिसे ऊपर से बोट नेक दिया हुआ नीचे से इनवर्टेड वी डिजाइन देकर हाफ स्लीव्स का बनाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

राधिका मर्चेंट की तरह आप इस तरीके का ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। जिसमें स्लीव्स के पास लटकन टैसल्स डिजाइन दी हुई है और एक पतली सी स्ट्रैप शोल्डर पर है। 

Image credits: Instagram

सूट, लहंगा छोड़ बन जाएं बेबी डॉल! Hina Khan के 9 DRESS मचा देंगे धमाल

पुरानी साड़ी लगेगी हजारी,स्टाइल करें Poulomi Das के ब्लाउज डिजाइन

टोंड ब्रेस्ट पर लगेगा बवाल, Yuvika Chaudhary की ये 8 ब्लाउज डिजाइन

41 में भी फिगर दिखेगा 21 का, कांटा लगा गर्ल से चुनें 8 Blouse Ideas