Hindi

पुरानी साड़ी लगेगी हजारी,स्टाइल करें Poulomi Das के ब्लाउज डिजाइन

Hindi

Bigg Boss OTT में पौलमी दास

पौलमी दास बिग बॉस ओटीटी में दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। उनकी कंटेस्टेंट से बहस होती दिखाई दी। वहीं एक्ट्रेस का फैशन भी चर्चा में है। ऐसे में हम आपके लिए ब्लाउज डिजाइन लेकर है।

Image credits: poulomipolodas_officia\ instagram
Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

नेटेड शीयर साड़ी के साथ पौलमी दास ने डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। रिवीलिंग लुक के लिए आप इसे चुन सकती हैं। साथ में चोकर नेकलेस और इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। 

Image credits: poulomipolodas_officia\ instagram
Hindi

मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन

वॉर्डरोब में पौलमी दास जैसा मल्टीकलर ब्लाउज जरूर होना चाहिए। जिसे आप किसी भी साड़ी संग टीमअप करें। पौलमी ने व्हाइट नेट साड़ी संग इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: poulomipolodas_officia\ instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो लहंगा-साड़ी दोनों के साथ पौलमी दास जैसा ट्यूब ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। बाजार में इस पैर्टन के रेडीमेड ब्लाउज भी 1K के अंदर आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: poulomipolodas_officia\ instagram
Hindi

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

गोल्डन ग्रे साड़ी संग पौलमी दास का फुल स्लीव प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज फ्यूजन लुक दे रहा है। उन्होंने रानी हार और मैचिंग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: poulomipolodas_officia\ instagram
Hindi

V-नेक ब्लाउज

प्लेन साड़ी हो या हैवी वी नेक ब्लाउज डिजाइन हर आउटफिट में जान डाल देता है। पौलमी दास ने साटन साड़ी संग कंट्रास्ट ब्लाउज और गोल्डन जूलरी टीमअप की है। 

Image credits: poulomipolodas_officia\ instagram
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

बनारसी फैब्रिक पर पौलमी दास का ये ब्लाउज यूनिक है। अगर आप बनारसी ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इससे इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: poulomipolodas_officia\ instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज डिजाइन

वी नेक पैर्टन पर पौलमी दास का सीक्वेन वर्क ब्लाउज सेसी लुक दे रहा है। उन्होंने आउटफिट फ्लॉन्ट करते हुए हैवी इयररिंग्स और वाइब्रेंट मेकअप किया है। 

Image credits: poulomipolodas_officia\ instagram
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज

स्लीवलेस पैर्टन पर पौलमी दास का सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज भी प्यारा लग रहा है। अगर लहंगे के लिए ब्लाउज की तलाश है तो सिंपल-सोबर लुक के लिए इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: poulomipolodas_officia\ instagram

टोंड ब्रेस्ट पर लगेगा बवाल, Yuvika Chaudhary की ये 8 ब्लाउज डिजाइन

41 में भी फिगर दिखेगा 21 का, कांटा लगा गर्ल से चुनें 8 Blouse Ideas

सोने सी चमचमाईं Kajol, बहुत महंगी है ये Gold liquid Tailored Saree

Rupali Ganguly ही नहीं सुभाश्री गांगुली के पास भी एक से एक 8 साड़ियां