Hindi

सोने सी चमचमाईं Kajol, बहुत महंगी है ये Gold liquid Tailored Saree

Hindi

काजोल ने लूटी लाइमलाइट

सोनाक्षी सिन्हा की शादी में काजोल ने अपने गोल्डन अंदाज से सबको इंप्रेस कर दिया। काजोल अपनी खूबसूरती और एलिगेंस से पूरी महफिल की लाइमलाइट बटोरती नजर आईं। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉपर गोल्ड एंड ब्लैक सिल्क साड़ी

कालोज ने कॉपर गोल्ड एंड ब्लैक कलर की सिल्क साड़ी चुनी थी जो कि उनपर बहुत ज्यादा खिल रही थी। इस बार काजोल ने ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक में ग्लैम जोड़ने का काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेट्स पर फ्लोरल पैटर्न

शिवान एंड नरेश के कलेक्शन से ली गई इस साड़ी में प्लेट्स पर फ्लोरल पैटर्न भी है। जो कि इस कस्टमाइज टैलर्ड साड़ी को सबसे अलग बना रही थी। 

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस पैटर्न ब्लाउज डिजाइन

अदाकारा ने साड़ी स्टाइल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बैकलेस पैटर्न वाला ब्लाउज डिजाइन चुना था। जो कि साड़ी के ही कपड़े से कस्टमाइज किया गया था। 

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी की कीमत

काजोल ने इस साड़ी के लिए मोटी रकम खर्च की थी। काजोल ने इस गोल्ड लिक्विड डेम टेलर्ड साड़ी सेट के लिए 75,900 रुपए खर्च किए थे। जिसकी वजह से उनको ये डीवा लुक मिला। 

Image credits: instagram
Hindi

इस तरह की पहनी जूलरी

इस लुक के साथ हसीना ने मिनिमल एक्सेसरीज पेयर की। स्टंड एयररिंग और रिंग के अलावा ब्लैक प्लेटफॉर्म हील्स के साथ लुक को राउंडअप किया था। 

Image credits: instagram

Rupali Ganguly ही नहीं सुभाश्री गांगुली के पास भी एक से एक 8 साड़ियां

गार्डनिंग के नए-नए शौकीन, घर पर लगाएं 5 Flower Plants, झटपट होंगे Grow

टोंड फिगर को सिजलिंग लुक देंगे, Malaika Arora के Fancy Design Blouse

हर Look में जान फूंक देंगे Yuvika chaudhary के Latest Hairstyle