Hindi

टोंड फिगर को सिजलिंग लुक देंगे, Malaika Arora के Fancy Design Blouse

Hindi

पर्ल एम्बेलिस्ड ब्रालेट ब्लाउज

सीजलिंग लुक के लिए मलाइका अरोड़ा का पर्ल एम्बेलिस्ड ब्रालेट ब्लाउज वार्डरोब में शामिल किया जा सकता है। आप नेट या फिर झीनी व्हाइट साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/Malaika Arora
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी या फिर लहंगे के साथ मलाइका अरोड़ा जैसे एंब्रायडर्ड ब्लाउज कैरी किए जा सकते हैं। आप चाहे तो ऐसे ब्लाउज में लॉन्ग स्लीव्स भी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram/Malaika Arora
Hindi

फुल स्लीव नेट ब्लाउज

नेट या फिर जालीदार साड़ी के साथ मलाइका अरोड़ा की तरह ही फुल स्लीव्स एम्ब्रॉयडरी वाले नेट ब्लाउज पहनें। ऐसे लुक के साथ मिनिमल ज्वेलरी कैरी करें।

Image credits: instagram/Malaika Arora
Hindi

डीप स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

हैवी एम्बैलिज्ड साड़ी के साथ मलाइका अरोड़ा ने डीप स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज पहना है। हॉट लुक के लिए आप भी डीप कट वाले स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram/Malaika Arora
Hindi

बोट नेक ब्लाउज

नी लेंथ बाले ब्लैक बोट नेक ब्लाउज को किसी भी प्रिंटेड साड़ी के साथ पहना जा सकता है। आप डिजिटल प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट जरूर करें। 

Image credits: instagram/ malaika arora
Hindi

बैकलेस सीक्वेन ब्लाउज

लहंगा या साड़ी के साथ रिवीलिंग लुक के लिए बैकलेस सीक्वेन ब्लाउज सेक्ली लुक देते हैं। आप भी ऐसे ब्लाउज टेलर से बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram/Malaika Arora

हर Look में जान फूंक देंगे Yuvika chaudhary के Latest Hairstyle

नवाबी शहजादी सा चाहिए रुबाब, ट्राई करें Sara Ali Khan के 9 सादा ब्लाउज

50 के पार भी साहेब जी का धड़केगा दिल, चुनें सोनाली बेंद्रे सी 9 साड़ी

राजकुमार की बन के रहेंगी रानी, जब चुनेंगी Patralekhaa जैसी 8 Saree