सीजलिंग लुक के लिए मलाइका अरोड़ा का पर्ल एम्बेलिस्ड ब्रालेट ब्लाउज वार्डरोब में शामिल किया जा सकता है। आप नेट या फिर झीनी व्हाइट साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: instagram/Malaika Arora
Hindi
डीप वी नेक ब्लाउज
हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी या फिर लहंगे के साथ मलाइका अरोड़ा जैसे एंब्रायडर्ड ब्लाउज कैरी किए जा सकते हैं। आप चाहे तो ऐसे ब्लाउज में लॉन्ग स्लीव्स भी चुन सकती हैं।
Image credits: instagram/Malaika Arora
Hindi
फुल स्लीव नेट ब्लाउज
नेट या फिर जालीदार साड़ी के साथ मलाइका अरोड़ा की तरह ही फुल स्लीव्स एम्ब्रॉयडरी वाले नेट ब्लाउज पहनें। ऐसे लुक के साथ मिनिमल ज्वेलरी कैरी करें।
Image credits: instagram/Malaika Arora
Hindi
डीप स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज
हैवी एम्बैलिज्ड साड़ी के साथ मलाइका अरोड़ा ने डीप स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज पहना है। हॉट लुक के लिए आप भी डीप कट वाले स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram/Malaika Arora
Hindi
बोट नेक ब्लाउज
नी लेंथ बाले ब्लैक बोट नेक ब्लाउज को किसी भी प्रिंटेड साड़ी के साथ पहना जा सकता है। आप डिजिटल प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट जरूर करें।
Image credits: instagram/ malaika arora
Hindi
बैकलेस सीक्वेन ब्लाउज
लहंगा या साड़ी के साथ रिवीलिंग लुक के लिए बैकलेस सीक्वेन ब्लाउज सेक्ली लुक देते हैं। आप भी ऐसे ब्लाउज टेलर से बनवा सकती हैं।