Hindi

नवाबी शहजादी सा चाहिए रुबाब, ट्राई करें Sara Ali Khan के 9 सादा ब्लाउज

Hindi

स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन

सारा ने महरून कलर के लहंगे के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन पेयर किया है। इस तरह के ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

सेमी स्क्वायर नेक ब्लाउज

लहंगे के साथ आप इस तरह के सेमी स्क्वायर नेक ब्लाउज को भी पेयर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज काफी खूबसूरत और एलिगेंट लगते हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज एक्ट्रेस ने व्हाइट लहंगे के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। इसके साथ बन हेयर स्टाइल बहुत ही स्टनिंग लग रहा है।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

डीप U नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के डीप U नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। इनको आप साड़ी से लेकर लहंगा सब पर आंख बंद करके पहन सकती हैं। आपको हमेशा रॉयल लुक मिलेगा। 

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

डार्क कलर के लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने डीप नेक वाला प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइनन कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज लहंगे के साथ स्टाइलिश लुक देते हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

सेमी स्लीव कट आउट ब्लाउज

एक्ट्रेस का ये सेमी स्लीव कट आउट ब्लाउज डिजाइन बहुत ही ग्लैमरस लग रहा है। इस तरह के ब्लाउज को आप वेडिंग पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के साथ ग्लैमरस लुक के लिए इस तरह के ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन पेयर किए जा सकते हैं। इस लुक में एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

लवेंडर कलर के लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज पेयर किया है। इस तरह के ब्लाउज बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देते हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

जिक जैक नेकलाइन ब्लाउज

यूनिक लुक के लिए आप जिक जैक नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन भी आजमा सकती हैं। आप भी सारा की तरह ही लहंगे के साथ इस तरह का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram

50 के पार भी साहेब जी का धड़केगा दिल, चुनें सोनाली बेंद्रे सी 9 साड़ी

राजकुमार की बन के रहेंगी रानी, जब चुनेंगी Patralekhaa जैसी 8 Saree

भाइया-भाभी से सखी-सैयां तक, सबको बनाएं अपने 8 Salwar Kameez का दीवाना

क्यूट बेबी की मॉम भी बन जाएंगी सुपरक्यूट,पहनें Alia bhatt से 7 Outfits