Hindi

राजकुमार की बन के रहेंगी रानी, जब चुनेंगी Patralekhaa जैसी 8 Saree

Hindi

ट्रेंडी रफल साड़ी

ट्रेडिशनल हैवी साड़ी से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती है तो पत्रलेखा कि बेबी पिंक रफल साड़ी से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। न्यू डिजाइन की रफल साड़ी 1000 रु तक में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram/Patralekhaa
Hindi

3 D फ्लोरल सीक्वेन साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी में सीक्वेंन वर्क के साथ ही फ्लोरल 3D डिजाइन भी देखने को मिल रहा है। ऐसी साड़ियां पार्टी वियर लुक को खास बना देती हैं।

Image credits: Instagram/Patralekhaa
Hindi

व्हाइट नेट साड़ी

रिवीलिंग लुक के लिए ट्रेंडी ब्लाउज संग नेट साड़ी स्टनिंग लुक देती हैं। आप लाइट या हैवी वर्क वाली नेट साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram/Patralekhaa
Hindi

ऑर्गेंजा येलो साड़ी

प्लेन ऑर्गेंजा येलो साड़ी को बेहद खास बनाने का काम स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज कर रहा है। पत्रलेखा ने साड़ी के साथ गोल्डन हैवी ज्वेलरी लुक कैरी किया है।

Image credits: Instagram/Patralekhaa
Hindi

मजेंटा पिंक सिल्क साड़ी

गोल्डन गोटा पट्टी से सजी मजेंटा पिंक सिल्क साड़ी प्लेन है। मैचिंग चोकर और कानों में स्टड्स से पत्रलेखा ने प्लेन साड़ी लुक में चार चांद लगा दिए हैं। 

Image credits: Instagram/Patralekhaa
Hindi

सिल्वर जरी वर्क साड़ी

पत्रलेखा की पाउडर ब्लू कलर की साड़ी में सिल्वर जरी वर्क  बेहद खास है। एक्ट्रेस ने लुक इनहेंस करने के लिए कॉन्ट्रास्ट मजेंटा पिंक ब्लाउज पेयर किया है। 

Image credits: Instagram/Patralekhaa
Hindi

कांचीपुरम सिल्क साड़ी

ट्रेडीशनल लुक में सजना है तो सिल्क की कांचीपुरम साड़ी चुनना अच्छा रहेगा। गोल्डन जरी वर्क से तैयार गुलाब के फूलों की डिजाइन और चौड़ा बॉर्डर पत्रलेखा को रॉयल लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram/Patralekhaa
Hindi

ट्रांसपेरेंट साड़ी

सिल्वर सितारा वर्क से सजी ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनने में जितनी हल्की होती है, लुक उतना ही खिल के सामने आता है। ऐसी साड़ी के साथ मैचिंग स्टड्स और अपलिफ्ट बन लुक बेहद प्यारा लगेगा।

Image credits: Instagram/Patralekhaa

भाइया-भाभी से सखी-सैयां तक, सबको बनाएं अपने 8 Salwar Kameez का दीवाना

क्यूट बेबी की मॉम भी बन जाएंगी सुपरक्यूट,पहनें Alia bhatt से 7 Outfits

मुड़-मुड़ कर देखेंगे लोग, Stylish Look के लिए चुनें High Slit Suit

बहन के साथ करनी है ट्यूनिंग, तो पायल-कृतिका मलिक सी खरीदे 8 Outfit