Hindi

क्यूट बेबी की मॉम भी बन जाएंगी सुपरक्यूट,पहनें Alia bhatt से 7 Outfits

Hindi

डेनिम शॉर्ट ड्रेस

अलिया भट्ट मां बनने के बाद और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गई हैं। डेनिम नी लेंथ ड्रेस में आलिया भट्ट सुपर हॉट मॉम लग रही हैं। आप 1500 रु तक में ऐसी ड्रेस खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram/Alia bhatt
Hindi

प्रिंटेड जैकेट विद पैंट

ब्रालेट के साथ आलिया भट्ट ने प्रिंटेड जैकेट और व्हाइट पैंट वियर की है। गोल्डन बेल्ट और लाइट ज्वेलरी में आलिया भट्ट के लुक को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/Alia bhatt
Hindi

ऑफ शोल्डर कोर्सेट ड्रेस

न्यू मॉम को रिवीलिंग लुक पसंद है तो आलिया भट्ट के ऑफ शोल्डर कोर्सेट ड्रेस से आइडिया लिया जा सकता है। आपको ऐसी ड्रेस में नी लेंथ या फुल लेंथ ड्रेस आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram/Alia bhatt
Hindi

कटआउट शॉर्ट ड्रेस

आलिया भट्ट की कटआउट शॉर्ट ड्रेस के क्या ही कहने। सर्कल कट वर्क से सजी इस ड्रेस में बोटनेकलाइन है। ऐसी ड्रेस के साथ मैचिंग ईनरवियर भी पहनें। 

Image credits: instagram/Alia bhatt
Hindi

पोल्का डॉट ड्रेस

वी नेक में ब्लैक पोल्का डॉट ड्रेस मानसून के मौसम में सोबर लुक के लिए कैरी की जा सकती है। आलिया ने फ्लेयर ड्रेस के साथ गोल्डन हूप्स संग लुक पूरा किया है। 

Image credits: instagram/Alia bhatt
Hindi

सीक्वेन ड्रेस

ब्लैक एंड सिल्वर रंग से सजी सिक्विन पार्टी वियर ड्रेस खास ओकेजन में चार चांद लगा सकती है। आप भी आलिया भट्ट की तरह ऐसी ड्रेस के साथ मैचिंग ब्लेजर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Alia bhatt
Hindi

कोर्सेट ड्रेस विद ड्रेप

अनंत अंबानी की पार्टी में आलिया भट्ट ने कोर्सेट पाउडर ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी। ड्रेस के साथ सिल्क ड्रेप खास है। आप भी आलिया भट्ट की ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Alia bhatt

मुड़-मुड़ कर देखेंगे लोग, Stylish Look के लिए चुनें High Slit Suit

बहन के साथ करनी है ट्यूनिंग, तो पायल-कृतिका मलिक सी खरीदे 8 Outfit

सिंपल लुक को भी BOLD बना देंगी,अर्जुन कपूर की Girlfriend की 8 Dress

Monsoon में चंचल हो जाएगा मन, जब महाराष्ट्र के 7 जगहों पर करेंगे भ्रमण