Hindi

Monsoon में चंचल हो जाएगा मन, जब महाराष्ट्र के 9 जगहों पर करेंगे भ्रमण

Hindi

लवासा

भारत का पहला नियोजित पहाड़ी शहर, लवासा पश्चिमी घाट, झील के किनारे सैरगाह और नौका विहार और ट्रैकिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटी का मौका देता है।

Image credits: social media
Hindi

लोनावला और खंडाला

मुंबई और पुणे के पास प्रसिद्ध हिल स्टेशन, जो अपनी धुंध भरी पहाड़ियों, कुने फॉल्स और भुशी डैम जैसे झरनों और टाइगर पॉइंट और ड्यूक्स नोज़ जैसे सुंदर नज़ारों के लिए जाने जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

इगतपुरी

इगतपुरी में भी आप मानसून में अच्छा वक्त गुजार सकते हैं। भटसा नदी घाटी और म्मगिरी जैसे झरनों और शांत त्रिंगलवाड़ी झील के लिए यह जगह जानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

महाबलेश्वर

स्ट्रॉबेरी के खेतों, हरे-भरे जंगलों और आर्थर सीट, केट पॉइंट और एलीफेंट हेड पॉइंट जैसे लुभावने नज़ारों के लिए जाना जाता है। मानसून के दौरान लिंगमाला फॉल्स झरने भी शानदार होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अंबोली

अंबोली अपनी धुंध भरी पहाड़ियों, घने जंगलों और अंबोली फॉल्स तथा हिरण्यकेशी फॉल्स जैसे कई झरनों के लिए फेमस है। यहां पर आप मानसून में कुछ सुकून के पल गुजार सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

माथेरान

एशिया का एकमात्र ऑटोमोबाइल-फ्री हिल स्टेशन हैं माथेरान। यहां पर मानसून के दौरान हरियाली और कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

भंडारदरा

भंडारदरा आर्थर झील, रंधा फॉल्स और महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी, राजसी माउंट कलसुबाई के सुंदर नजारे दिखाता है। यहां पर आप पार्टनर के साथ रोमांटिक वक्त गुजार सकते हैं।

Image credits: social media

Chubby Girl दिखेंगी Slim, Arjun Kapoor की बहन Anshula से पहनें 8 लहंगे

Rakul vs Sonakshi! साड़ी वही अदा नई, चांद बूटा में कौन लगा असली चांद?

मां से उधार मांगी हाथी दांत साड़ी, फैशन पर नहीं फूके लाखों-करोड़ों

महफिल में मियां के दिल में चलेगी कटारी! चुनें Disha Parmar सी 8 Saree