Hindi

महफिल में मियां के दिल में चलेगी कटारी! चुनें Disha Parmar सी 8 Saree

Hindi

रेड रफल साड़ी

अगर साड़ी को स्टाइलिश ढंग से पहनना चाहती हैं तो दिशा परमार की तरह रफल साड़ी चूज करें। आप इसे सीक्वेन वर्क स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी कर बेहद गॉर्जियस दिख सकती हैं।

Image credits: Disha Parmar/instagram
Hindi

बूटी प्रिंट सिल्क साड़ी

शादी, रिसेप्शन से लेकर सभी खास ओकेजन में सिल्क बूटा प्रिंट साड़ी का क्रेज रहता है। आपको दिशा परमार जैसी साड़ी को अपने वार्डरोब में जरूर जगह देनी चाहिए।

Image credits: Disha Parmar/instagram
Hindi

ऑरेंज ऑर्गेंजा साड़ी

सिल्वर पट्टी से सजी ऑर्गेंजा साड़ी आप पूजा या किसी फेस्टिवल के दौरान पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ हैवी लुक वाले एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज अच्छे लगेंगे।

Image credits: Disha Parmar/instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क साड़ी

डुअल कलर में आप भी दिशा परमार की तरह सीक्वेन वर्क साड़ी वियर कर सकती हैं। आपको ₹ 2000 के अंदर ऐसी  साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी।

Image credits: Disha Parmar/instagram
Hindi

वेलवेट ग्रीन साड़ी

थ्रेड कलरफुल एम्ब्रॉयडरी से सजी दिशा परमार की वेलवेट ग्रीन साड़ी किसी भी महफिल की शान बन सकती है। आप ऐसी साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Disha Parmar/instagram
Hindi

जरी सिल्क साड़ी

गोल्डन जरी वर्क वाली बनारसी सिल्क साड़ियां त्यौहार में खूब जंचती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ मैचिंग फुल या हाफ स्लीव्स ब्लाउज जंचते हैं।

Image credits: Disha Parmar/instagram
Hindi

चेक प्रिंट गोल्डन बॉर्डर साड़ी

गोल्डन गोटा पट्टी से सजी चेक प्रिंट गोल्डन बॉर्डर साड़ी पहननें में लाइट फील होती है और एलिगेंट लुक देती है। आप ऐसी साड़ी के साथ गोल्डन पट्टी वाला ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

Image Credits: Disha Parmar/instagram