वाइल्ड क्लीवेज फ्लॉन्ट करने के लिए आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। ओवल शेप में बने नेकलाइन पर लीफ्स कट दिया गया है। इस ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगे के साथ जोड़ सकती हैं।
स्ट्रैप की जगह डोरी और ब्रेस्ट एरिया को सिर्फ कवर करता हुआ ये बिकिनी स्टाइल ब्लाउज काफी बोल्ड लुक देता है। इस तरह के ब्लाउज को ट्रांसपेरेंट या नेट की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
स्लीवलेस पैटर्न में बने स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में रहता है। इसमें आप अपने क्लीवेज को कम या ज्यादा फ्लॉन्ट कर सकती हैं। सीक्वेंस साड़ी के साथ यह काफी सुंदर लगता है।
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप साड़ी के साथ इस नेकलाइन के ब्लाउज को सिलवा सकती हैं। समर में इस तरह का ब्लाउज काफी कूल लगता है।
अगर आप एक क्यूट सा लुक ब्लाउज के साथ क्रिएट करना चाहती हैं तो फिर कैथरीन ट्रेसा के इस ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप स्कर्ट के साथ भी पहन सकी हैं।
सावन में अगर पिया का जिया चुराना है तो बैकलेस डोरी ब्लाउज बनवाएं। हैवी एंब्रॉयडरी वाले इस ब्लाउज में अदाकारा अप्सरा लग रही हैं।
ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ बैकलेस बो ब्लाउज डिजाइन सेक्सी लुक देता है। बैक को फ्लॉन्ट करना है तो फिर इस तरह के ब्लाउज को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
सिल्वर लहंगे के साथ साउथ की इस अदाकारा ने वन शोल्डर ब्लाउज पहना है। इस तरह का ब्लाउज बेहद ही सुंदर लगता है , जिसे आप स्कर्ट, साड़ी या लहंगे के साथ जोड़ सकती हैं।