Hindi

सावन में लग जाएगी आग, फ्लॉन्ट करें कैथरीन ट्रेसा सी 9 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

ओवल शेप ब्लाउज डिजाइन

वाइल्ड क्लीवेज फ्लॉन्ट करने के लिए आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। ओवल शेप में बने नेकलाइन पर लीफ्स कट दिया गया है। इस ब्लाउज को आप  साड़ी या लहंगे के साथ जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram /catherinetresa
Hindi

बिकिनी स्टाइल एंब्रॉयडरी ब्लाउज

स्ट्रैप की जगह डोरी और ब्रेस्ट एरिया को सिर्फ कवर करता हुआ ये बिकिनी स्टाइल ब्लाउज काफी बोल्ड लुक देता है। इस तरह के ब्लाउज को ट्रांसपेरेंट या नेट की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /catherinetresa
Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस पैटर्न में बने स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में रहता है। इसमें आप अपने क्लीवेज को कम या ज्यादा फ्लॉन्ट कर सकती हैं। सीक्वेंस  साड़ी के साथ यह काफी सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram /catherinetresa
Hindi

राउंड नेक स्ट्रैप ब्लाउज

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप साड़ी के साथ इस नेकलाइन के ब्लाउज को सिलवा सकती हैं। समर में इस तरह का ब्लाउज काफी कूल लगता है।

Image credits: Instagram /catherinetresa
Hindi

स्लीवलेस फुल नेक ब्लाउज

अगर आप एक क्यूट सा लुक ब्लाउज के साथ क्रिएट करना चाहती हैं तो फिर कैथरीन ट्रेसा के इस ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप स्कर्ट के साथ भी पहन सकी हैं।

Image credits: Instagram /catherinetresa
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

सावन में अगर पिया का जिया चुराना है तो बैकलेस डोरी ब्लाउज बनवाएं। हैवी एंब्रॉयडरी वाले इस ब्लाउज में अदाकारा अप्सरा लग रही हैं।

Image credits: Instagram /catherinetresa
Hindi

बैकलेस बो ब्लाउज डिजाइन

ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ बैकलेस बो ब्लाउज डिजाइन सेक्सी लुक देता है। बैक को फ्लॉन्ट करना है तो फिर इस तरह के ब्लाउज को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /catherinetresa
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

सिल्वर लहंगे के साथ साउथ की इस अदाकारा ने वन शोल्डर ब्लाउज पहना है। इस तरह का ब्लाउज बेहद ही सुंदर लगता है , जिसे आप स्कर्ट, साड़ी या लहंगे के साथ जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram

सेब से संतरा तक 7 फलों के छिलके देंगे गोरी-चमचमाती स्किन, ऐसे करें USE

सोनाक्षी की ननद भी दम से छापती हैं पैसा, बड़ी सेलिब्रिटीज इनकी क्लाइंट

Hina Khan का रियल फैशन देख, जल जाएंगे मियां साहब

Kitty Party के लिए 7 एलिगेंट साड़ियां, पहनकर लगेगा चांद जमीं पर आया