Hindi

Kitty Party के लिए 7 एलिगेंट साड़ियां, पहनकर लगेगा चांद जमीं पर आया

Hindi

लहरिया पैटर्न साड़ी डिजाइन

डुअलर कलर साड़ी लुक भी काफी ज्यादा शानदार लगता है। इसमें आप लहरिया पैटर्न साड़ी डिजाइन भी चुन सकती हैं। इस साड़ी के साथ बेल्ट पेयर करके स्टाइल दिखाएं।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी डिजाइन

सबसे रॉयल और अलग अगर आपने दिखने की ठान ही ली है तो फिर आप कांजीवरम साड़ी ले आएं। ये साड़ी हर पार्टी में आपको ही हाइलाइट करेगी और स्टाइल सबसे जुदा दिखाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

टिश्यू साड़ी डिजाइन

अगर आप सिंपल साड़ी में भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो टिश्यू साड़ी डिजाइन ट्राई करें। ये सादा होती हैं और इसमें आपको गोल्डन या सिल्वर थ्रेड वर्क आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

इंडो-वेस्टर्न साड़ी डिजाइन

अगर आप अपने इंडियन लुक को वेस्टर्न का तड़का देना चाहती हैं तो आप इस तरह के इंडो-वेस्टर्न साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें कई डिजाइन मार्केट में मिल जाएंगी। 

Image credits: helly shah/instagram
Hindi

प्लेन साटन साड़ी

गौहर खान के ये प्लेन साटन साड़ी लुक यंग गर्ल्स कैरी कर सकती हैं और फेयरवेल पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ये हर महिला पर खिलने वाला साड़ी ऑप्शन है। 

Image credits: Gauhar khan/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी डिजाइन

लुक काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी चाहिए तो आप समर में किटी पार्टी के दौरान ऐसी फ्लोरल प्रिंट साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं। इसके साथ सुंदर सा क्रॉप टॉप भी स्टाइल किया जा सकता है। 

Image credits: raveena tandon instagram
Hindi

प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

आजकल आइवरी साड़ी में एक से एक डिजाइन आ रही हैं। आप प्रिंटेड पैटर्न में भी ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें लाइट बॉर्डर भी सुंदर लगते हैं। 

Image credits: instagram

प्लेन कुर्ते पर पहनें ये 6 ट्रेडिशनल दुपट्टे, 500 में बन जाएगा काम

मरमेड से लेकर शॉर्ट तक, Janhvi Kapoor के 6 Skirt look मचा देंगे बवाल

किसी हैंडसम की अटक जाएंगी निगाहें! चुनें Malavika Mohanan से 8 Blouse

'बंदूक मेरी लैला' कहेंगे सैयां, जब पहनेंगी मिर्जापुर की गोलू सी साड़ी