डुअलर कलर साड़ी लुक भी काफी ज्यादा शानदार लगता है। इसमें आप लहरिया पैटर्न साड़ी डिजाइन भी चुन सकती हैं। इस साड़ी के साथ बेल्ट पेयर करके स्टाइल दिखाएं।
सबसे रॉयल और अलग अगर आपने दिखने की ठान ही ली है तो फिर आप कांजीवरम साड़ी ले आएं। ये साड़ी हर पार्टी में आपको ही हाइलाइट करेगी और स्टाइल सबसे जुदा दिखाएगी।
अगर आप सिंपल साड़ी में भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो टिश्यू साड़ी डिजाइन ट्राई करें। ये सादा होती हैं और इसमें आपको गोल्डन या सिल्वर थ्रेड वर्क आसानी से मिल जाएगा।
अगर आप अपने इंडियन लुक को वेस्टर्न का तड़का देना चाहती हैं तो आप इस तरह के इंडो-वेस्टर्न साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें कई डिजाइन मार्केट में मिल जाएंगी।
गौहर खान के ये प्लेन साटन साड़ी लुक यंग गर्ल्स कैरी कर सकती हैं और फेयरवेल पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ये हर महिला पर खिलने वाला साड़ी ऑप्शन है।
लुक काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी चाहिए तो आप समर में किटी पार्टी के दौरान ऐसी फ्लोरल प्रिंट साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं। इसके साथ सुंदर सा क्रॉप टॉप भी स्टाइल किया जा सकता है।
आजकल आइवरी साड़ी में एक से एक डिजाइन आ रही हैं। आप प्रिंटेड पैटर्न में भी ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें लाइट बॉर्डर भी सुंदर लगते हैं।