Hindi

सोनाक्षी की ननद भी दम से छापती हैं पैसा, बड़ी सेलिब्रिटीज इनकी क्लाइंट

Hindi

सुर्खियों में सोनाक्षी की ननद

सोनाक्षी की शादी के बाद ही हर तरह उनकी ननद सनम रतनसी की खूबसूरती के चर्चे हो रहे हैं। सनम अपने स्टाइलिश अंदाज से शादी से लेकर रिसेप्शन तक में सबका दिल जीतती नजर आईं। 

Image credits: Sanam Ratansi/instagram
Hindi

कौन हैं सनम रतनसी

सनम एक जानी-मानी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं, जो अब सोनाक्षी की ननद बन गई हैं, बल्कि उन्हें स्टाइल भी करती हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दिग्गज सेलिब्रिटीज सनम के क्लाइंट हैं।

Image credits: Sanam Ratansi/instagram
Hindi

इन सितारों की पर्सनल स्टाइलिस्ट

सनम फिलहाल अदिति राव हैदरी, राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और अपने भाई की पर्सनल स्टाइलिस्ट है। उन्होंने भंसाली की 'हीरामंडी' के प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट को भी स्टाइल किया था।

Image credits: Sanam Ratansi/instagram
Hindi

कान्स में किया स्टाइल

अदिति को कान्स फिल्म फेस्टिवल में खूबसूरत दिखाने की जिम्मेदारी भी सनम ने ही निभाई थी। सनम इन बॉलीवुड सितारों को स्टाइल करने के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं। 

Image credits: Sanam Ratansi/instagram
Hindi

एक्ट्रेस से कम नहीं सनम

सनम का अंदाज किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं और लुक्स के मामले में तो वह भाभी सोनाक्षी को भी मात दे देती हैं। उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक से बढ़कर एक फैशनेबल लुक्स हैं।

Image credits: Sanam Ratansi/instagram
Hindi

इस डिजाइनर संग किया काम

सनम ने अनाइता श्रॉफ अदजानिया के अंडर में करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान जैसी कई बड़ी हस्तियों को भी स्टाइल किया है। 

Image credits: Sanam Ratansi/instagram

Hina Khan का रियल फैशन देख, जल जाएंगे मियां साहब

Kitty Party के लिए 7 एलिगेंट साड़ियां, पहनकर लगेगा चांद जमीं पर आया

प्लेन कुर्ते पर पहनें ये 6 ट्रेडिशनल दुपट्टे, 500 में बन जाएगा काम

मरमेड से लेकर शॉर्ट तक, Janhvi Kapoor के 6 Skirt look मचा देंगे बवाल