Hindi

Hina Khan का रियल फैशन देख, जल जाएंगे मियां साहब

Hindi

ब्लैक ड्रेस

साटन टॉप के साथ हिना खान ने ब्लैक ब्लेजर पहनी हैं। इसके साथ मैच करते हुए ट्राउंजर पहना है। इस बॉसी लुक को आप इस तरह के फैब्रिक का कपड़ा लेकर टेलर से बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साइड कट स्लीट स्कर्ट विद शॉर्ट जैकेट

हिना खान का यह लुक काफी सिजलिंग हैं। व्हाइट साइड कट स्लीट ड्रेस के साथ अदाकारा ने क्रॉप टॉप और जैकेट पहना है। जैकेट के स्लीव्स का डिजाइन काफी यूनिक है।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट स्कर्ट विद ब्रेस्ट कवर स्कार्फ

हिना खान का यह लुक काफी बोल्ड है। शॉर्ट स्कर्ट के साथ ब्रेस्ट कवर स्कार्फ को पीछे से टक कर रखा है। इस लुक को आप कॉकटेल पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू साड़ी

टिशू पेपर सिल्क साड़ी में हिना कयामत की हसीन लग रही हैं। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ उन्होंने बड़ी खूबसूरती से इस साड़ी को कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्लावर प्रिंट सूट

अगर आप दोस्त की सगाई में जाने वाली हैं तो हिना के इस पूरे लुक को रिक्रिएट कीजिए। यकीन मानिए किसी की नजर आपसे हटेगी नहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन सूट

फुल स्लीव्स और बंद गले का लाइट ग्रीन सूट में हिना एलिगेंट लुक दे रही हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए इस तरह के आउटफिट अच्छे होते हैं। कलिग को भी आपका स्टाइल पसंद आएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग जैकेट विद स्कर्ट

अब अगर दोस्त के साथ पार्टी करने जा रही है तो फिर हिना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। प्लेन स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पेयर कीजिए और ऊपर से हैवी थ्रेड वर्क वाला जैकेट पहनें।

Image credits: Instagram

Kitty Party के लिए 7 एलिगेंट साड़ियां, पहनकर लगेगा चांद जमीं पर आया

प्लेन कुर्ते पर पहनें ये 6 ट्रेडिशनल दुपट्टे, 500 में बन जाएगा काम

मरमेड से लेकर शॉर्ट तक, Janhvi Kapoor के 6 Skirt look मचा देंगे बवाल

किसी हैंडसम की अटक जाएंगी निगाहें! चुनें Malavika Mohanan से 8 Blouse