Hindi

Chubby Girl दिखेंगी Slim, Arjun Kapoor की बहन Anshula से पहनें 8 लहंगे

Hindi

फ्लोरल वर्क लहंगा

डिजाइनर करण तोरानी ने इस रानी पिंक फ्लोरल लहंगे को अंशुका के लिए बनाया है। इसे उन्होंने लॉन्ग लेंथ चोली के साथ पहना है। साथ ही दुपट्टे को श्रग स्टाइल में कैरी किया है।

Image credits: Anshula Kapoor/instagram
Hindi

ग्रीन कलर केप लहंगा

अंशुला ने ग्रीन कलर के इस गोल्डन लहंगे के साथ एक खूबसूरत केप पहना है। जो कि फुल बॉडी को कलर कर रहा है। अपने इस लुक में उन्होंने सिर्फ लाइट जूलरी के साथ पूरा किया है। 

Image credits: Anshula Kapoor/instagram
Hindi

शर्ट स्टाइल लहंगा

अंशुला ने अपने इस रानी पिंक लहंगे को प्लेन शर्ट के साथ स्टाइल किया है और उसके साथ ब्लिंगी जूलरी चुनी है। अगर आप पेट छुपाना चाहती हैं तो शर्ट पहनना बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: Anshula Kapoor/instagram
Hindi

कलर कार्निवल लहंगा

अंशुला का ये फुल स्लीव्स ब्लाउज वाला खूबसूरत कलरफुल लहंगा दिन की शादियों के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। इसे आप चाहें तो कस्टमाइज भी करा सकती हैं।

Image credits: Anshula Kapoor/instagram
Hindi

डुअल कलर स्ट्रैप लहंगा

पेस्टल ग्रीन और पिंक कलर के लहंगे में भी अंशुला बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये डुअल कलर स्ट्रैप वाला लहंगा है। इसे उन्होंने पोल्की जूलरी के साथ स्टाइल किया है

Image credits: Anshula Kapoor/instagram
Hindi

रानी पिंक एंब्रायडरी लहंगा

अंशुला का ये रानी पिंक एंब्रायडरी लहंगा शानदार है। ये लहंगा उन दुल्हनों के लिए बेहतरीन जो और भी फंक्शन में लहंगा पहनना चाहती हैं। इसे अंशुला ने कंट्रास्ट जूलरी के साथ कैरी किया है।

Image credits: Anshula Kapoor/instagram
Hindi

राजस्थानी पैटर्न लहंगा

अंशुला की लहंगों की चॉइस काफी अच्छी है। यह मल्टी कलर वाला राजस्थानी पैटर्न लहंगा बहुत एलिगेंट लग रहा है। इसे आप सेमी स्लीव्स ब्लाउज संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Anshula Kapoor/instagram

Rakul vs Sonakshi! साड़ी वही अदा नई, चांद बूटा में कौन लगा असली चांद?

मां से उधार मांगी हाथी दांत साड़ी, फैशन पर नहीं फूके लाखों-करोड़ों

महफिल में मियां के दिल में चलेगी कटारी! चुनें Disha Parmar सी 8 Saree

सावन में लग जाएगी आग, फ्लॉन्ट करें कैथरीन ट्रेसा सी 9 ब्लाउज डिजाइन