Hindi

मां से उधार मांगी हाथी दांत साड़ी, फैशन पर नहीं फूके लाखों-करोड़ों

Hindi

सोनाक्षी ने चुनी आइवरी साड़ी

जहीर इकबाल से शादी के दौरान सोनाक्षी सिन्हा आइवरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। एक डिजाइनर आउटफिट चुनने की बजाय, सोनाक्षी ने अपनी मां पूनम सिन्हा से साड़ी उधार ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सोना का आइवरी लुक

जी हां, फैशन के नाम पर लाखों-करोड़ों फूकने की बजाय सोनाक्षी ने अपनी मां की शादी की पुरानी साड़ी को चुना था। इस आइवरी साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग आइवरी ब्लाउज वियर किया था। 

Image credits: Our own
Hindi

इंट्रीकेट सोने की कढ़ाई

सोनाक्षी ने ये ग्रेसफुल हाथी दांत साड़ी चुनी, जिसकी लंबाई पर इंट्रीकेट सोने/बेज रंग की कढ़ाई का काम किया गया था। उन्होंने 6 गज की साड़ी को मैचिंग लाइनिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया।

Image credits: Social Media
Hindi

सोने-हीरे व मोतियों का हार

अभिनेत्री ने अपने दुल्हन लुक को मैचिंग झुमके, कंगन और सोने-हीरे व मोतियों से बना एक चोकर हार पहना। वहीं सोना ने अपने बाएं हाथ पर दो सोने की चूड़ियों के साथ पूरा किया।

Image credits: Our own
Hindi

चुना मिनिमल मेकअप

अभिनेत्री ने सेंटर पार्टिंग और सफेद गुलाब के गजरे के साथ लो बन चुना। मेकअप में न्यूड लिपस्टिक, परफेक्ट आईब्रो, आईलाइनर और मस्कारा शामिल था। छोटी बिंदी ने उनके लुक को पूरा किया।

Image credits: instagram

महफिल में मियां के दिल में चलेगी कटारी! चुनें Disha Parmar सी 8 Saree

सावन में लग जाएगी आग, फ्लॉन्ट करें कैथरीन ट्रेसा सी 9 ब्लाउज डिजाइन

सेब से संतरा तक 7 फलों के छिलके देंगे गोरी-चमचमाती स्किन, ऐसे करें USE

सोनाक्षी की ननद भी दम से छापती हैं पैसा, बड़ी सेलिब्रिटीज इनकी क्लाइंट