Hindi

बहन के साथ करनी है ट्यूनिंग, तो पायल-कृतिका मलिक सी खरीदे 8 Outfit

Hindi

जॉर्जेट साड़ी

अरमान मलिक की दोनों पत्नियां कृतिका और पायल सौतन है लेकिन रहती बहनों की तरह हैं। ड्रेस में वो ट्यूनिंग करती हैं।  दोनों ने जॉर्जेट की सेम पैटर्न की साड़ी पहनी है, लेकिन रंग अलग है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू लॉन्ग सूट

हाफ स्लीव्स ब्लू कलर के प्लेन लॉग सूट में कृतिका और पायल दोनों काफी सुंदर लग रही हैं। आप भी अपनी सिस्टर के साथ इस तरह की सूट पहनकर एक अलग लुक लोगों के बीच में दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप विद ट्राउजर

बहनों वाला प्यार जाहिर करना है और थोड़ी सी फंकी लुक रखना है तो फिर इस तरह के वेस्टर्न ड्रेस को चुनें। ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर कमाल का लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस वर्क ड्रेस

दीदी के साथ किसी पार्टी में जाना है तो फिर इस तरह के मैचिंग ड्रेस को चुन सकती हैं। ब्लैक कलर के सीक्वेंस टॉप के साथ एक्ट्रेस ने साटन लॉन्ग स्कर्ट पहना है जो काफी एलिगेंट लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा ड्रेस

पिंक और ब्लैक कलर के जरी वर्क से सजे पिंक और ब्लू शरारा सेट में कृतिका और पायल काफी सुंदर लग रही है। पर्व त्योहार में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बंगाली साड़ी

दुर्गा पूजा में आप अपनी बहन या जेठानी के साथ सेम लुक ट्राई कर सकीत हैं। बंगाली साड़ी के साथ बनारसी ब्लाउज को जोड़कर यूनिक लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन टाइट फिटिंग ड्रेस

ग्रीन कलर के टाइट फिटिंग ड्रेस में कृतिका और पायल हॉट लुक दे रही हैं। उनके इस लुक को आप कॉकटेल पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

सिंपल लुक को भी BOLD बना देंगी,अर्जुन कपूर की Girlfriend की 8 Dress

Monsoon में चंचल हो जाएगा मन, जब महाराष्ट्र के 7 जगहों पर करेंगे भ्रमण

Chubby Girl दिखेंगी Slim, Arjun Kapoor की बहन Anshula से पहनें 8 लहंगे

Rakul vs Sonakshi! साड़ी वही अदा नई, चांद बूटा में कौन लगा असली चांद?