Hindi

सिंपल लुक को भी BOLD बना देंगी,अर्जुन कपूर की Girlfriend की 8 Dress

Hindi

रफल बॉडीकॉन ड्रेस

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए आप मलाइका की बॉडीकॉन रफल ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। ड्रेस ऊपर की तरफ से फिट है जबकि नीचे फ्लेयर रफल डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: instagram/ Malaika Arora
Hindi

वन साइड स्लीव ड्रेस

मलाइका अरोड़ा की यूनीक और स्टाइलिश ड्रेस कोई भी लड़की अपने वॉर्डरोब में रखना चाहेगी। आप भी मलाइका जैसी ब्लू वन साइड स्लीव ड्रेस पहन गॉर्जियस दिख सकती हैं।

Image credits: instagram/ Malaika Arora
Hindi

एम्ब्रॉयडरी शॉर्ट ड्रेस

लॉन्ग ड्रेस पहनने का मन नहीं है तो मलाइका जैसी हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली शॉर्ट ड्रेस पार्टी वियर लुक के लिए फ्लॉन्ट की जा सकती है। ऐसी ड्रेक साथ मैचिंग चोकर पहनें।

Image credits: instagram/ Malaika Arora
Hindi

कटआउट ड्रेस

स्लिम गर्ल पार्टी वियर लुक के लिए कटआउट ड्रेस पहन सकती हैं। आपको कटआउट ड्रेस में लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह की ड्रेस मिल जाएंगी। ऐसी ड्रेस आप ₹1000 में आसानी से खरीद सकते हैं।

Image credits: instagram/ Malaika Arora
Hindi

हाई थाई स्लिट ड्रेस

फुल स्लीव्स की हाई थाई स्लिट ड्रेस कॉकटेल पार्टी में स्टनिंग लुक देती हैं। टर्टल नेकलाइन ड्रेस के साथ आपरो ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram/ Malaika Arora
Hindi

बैकलेस ड्रेस

फिगर के अकॉर्डिंग आप बैकलेस ड्रेस की कई वैराइटी चुन सकती हैं। मलाइका ने हॉल्टर नेक की शिमरी ड्रेस संग लुक पूरा किया है। 

Image credits: instagram/ Malaika Arora
Hindi

ऑफ शोल्डर थाई स्लिट ड्रेस

साटन फैब्रिक की ऑफ शोल्डर ड्रेस भले ही प्लेन हो लेकिन इसमें मलाइका अरोड़ा का फिगर बेहद स्टाइलिश लग रहा है। ऐसी ड्रेस 1500 रु में आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी। 

Image credits: instagram/ Malaika Arora

Monsoon में चंचल हो जाएगा मन, जब महाराष्ट्र के 7 जगहों पर करेंगे भ्रमण

Chubby Girl दिखेंगी Slim, Arjun Kapoor की बहन Anshula से पहनें 8 लहंगे

Rakul vs Sonakshi! साड़ी वही अदा नई, चांद बूटा में कौन लगा असली चांद?

मां से उधार मांगी हाथी दांत साड़ी, फैशन पर नहीं फूके लाखों-करोड़ों