सलवार सूट में रॉयल और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का फ्लोरलेंथ वाला बनारसी सूट बनवा सकती हैं। इसे कट स्लीव में बनवाकर हॉट लुक पाएं। साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी करें।
लेस डिजाइन वाले फैंसी डिजाइनर सूट पहनना चाहती हैं तो आप इस बार ऐसे कलीदार अनारकली धोती सेट चुनें। इसे प्रिंटेड की बजाय एंब्रायडरी डिजाइन में आप पहन सकती हैं।
घर की किसी शादी में कुछ यूनिक पहनने का चाहत रखती हैं तो आप इस तरह का एंब्रायडरी वाला शॉर्ट अनारकली सूट सेट भी बनवा सकती हैं। ये आपको भीड़ से हटकर एकदम डिफरेंट लुक देगा।
आप साटन से लेकर कॉटन तक जैसे शानदार फैब्रिक में इस तरह का पेस्टल कलर वाला गरारा सूट बनवा सकती हैं। ये आपको फैंसी और स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगे।
अगर किसी पार्टी में जाने का प्लान बना रही हैं और एथनिक लुक के लिए इस तरह का घेरदार फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा अनारकली चुन सकती हैं। संग में ट्रांसपैरेंट दुपट्टा लुक में जान डाल देगा।
शॉर्ट फैब्रिक के साथ आप इस तरह का हाई स्लिट शरारा सेट बनवा सकती हैं। इसकी आउटलाइन पर लेस या फिर मिरर वर्क चुनें। इसमें आप दुपट्टा भी स्किप कर सकती हैं।
सिंगल कलर के कपड़े पर इस तरह के मल्टी कलर थ्रेड वर्क वाले फ्रॉक सूट सेट शानदार लगते हैं। इसे आप मार्केट जाकर ऑफलाइन या ऑनलाइन 3000 तक की कीमत में ले सकती हैं।