ब्लेजर पैंट या फिर ऑफिस वियर लुक के लिए आप स्लीक्ड-बैक टॉपनॉट हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट कर सकती हैं। मीडियम साइज के स्ट्रेट हेयर में स्लीक्ड-बैक टॉपनॉट बेहतरीन लुक देती है।
Image credits: Instagram/Yuvika Chaudhary
Hindi
फुल फ्रिंज बन हेयरस्टाइल
फुल फ्रिंज हेयरकट में आप अगर पार्टीवियर हेयरस्टाइल लुक चाहते हैं तो युविका की स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। फ्रिंज के साथ अपलिफ्ट स्लीकी बन भी क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram/Yuvika Chaudhary
Hindi
ब्रेडेड हेयरस्टाइल लुक
आप बॉडीकॉन ड्रेस को स्टनिंग लुक देने के लिए ब्रेडेड हेयरस्टाइल कॉपी कर सकती है। पार्टी वियर से लेकर ऑफिस तक में ऐसे लुक खूब फबते हैं।
Image credits: Instagram/Yuvika Chaudhary
Hindi
स्लीक पोनी टेल स्टाइल
पार्टी वियर ड्रेस या फिर ट्रेंडी सूट, सभी के साथ आप सिंपल स्लीक पोनी टेल लुक कैरी कर सकती हैं। ऐसा हेयरस्टाइल लॉन्ग और शॉर्ट दोनों ही हेयर में अच्छा लगता है।
Image credits: Instagram/Yuvika Chaudhary
Hindi
वेवी हेयर लुक
वेवी हेयर लुक में बालों को लाइट कर्ल किया जाता है। ऐसे हेयर स्टाइल वेस्टर्न से लेकर ट्रेडीशनल तक के आउटफिट में खूब सुंदर लगते हैं।
Image credits: Instagram/Yuvika Chaudhary
Hindi
कर्ल ओपन हेयरस्टाइल
अगर आपको स्ट्रेट हेयर पसंद नहीं है तो युविका की तरह सूट या फिर सड़ी के साथ कर्ल ओपन हेयरस्टाइल चूज कर सकती हैं। आप कर्ल बालों में पोनीटेल लुक भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।