Hindi

Rupali Ganguly ही नहीं सुभाश्री गांगुली के पास भी एक से एक 8 साड़ियां

Hindi

बनारसी स्टाइल साड़ी

सुभाश्री गांगुली गोल्डन वर्क वाली पिंक रंग की साड़ी में कमाल लग रही हैं। मोनोक्रॉम लुक के लिए उन्होंने सेम कलर का कटआउट ब्लाउज पहना है जो कि बेहद खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: Subhashree Ganguly/instagram
Hindi

शीर बिंज साड़ी डिजाइन

सुभाश्री गांगुली इस शीर लुक वाली बेज साड़ी में शानदार लग रही हैं। मोनोटोन थ्रेडवर्क के साथ एक मोनोटोन स्लीवलेस ब्लाउज और पोनी में स्टाइलिश लग रही हैं।

Image credits: Subhashree Ganguly/instagram
Hindi

मस्टर्ड गोल्डन जरी साड़ी

सुभाश्री  ने गोल्डन जरी वर्क वाली मस्टर्ड सिल्क साड़ी पहनी है, जिसके साथ गोल्डन ज़री वर्क वाला गुलाबी रंग का सिल्क स्लीवलेस ब्लाउज है। ये लुक बहुत ही एलिगेंट लग रहा है। 

Image credits: Subhashree Ganguly/instagram
Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी

सुभाश्री हरे और मैरून रंग की सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिस पर गोल्डन जरी का काम है। उन्होंने इसे बंगाली स्टाइल में पहना है। साथ में हैवी नेकपीस कमाल का है।

Image credits: Subhashree Ganguly/instagram
Hindi

बूटी वर्क डार्क कलर साड़ी

अगर आप डार्क कलर पहनने का शौक रखती हैं तो इस तरह की हैवी बूटी वर्क वाली साड़ी चुन सकती हैं ये ना सिर्फ देखने में कमाल लगती है बल्कि बहुत सोबर लुक देती है। 

Image credits: Subhashree Ganguly/instagram
Hindi

ट्रेडिशनल सुर्ख लाल साड़ी

सुभाश्री गांगुली इस ट्रेडिशनल सुर्ख लाल रंग की साड़ी में बहुत बवाल लग रही हैं। इसपर गोल्डन वर्क और चौड़ा बॉर्डर शानदार है। साथ में सेमी स्लीव ब्लाउज खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: Subhashree Ganguly/instagram
Hindi

गोल्डन वर्क ग्रीन शेड बनारसी

शादी, पार्टी या फिर किसी को गिफ्ट करने के लिए कोई अच्छी साड़ी की तलाश में हैं तो इस तरह की गोल्डन वर्क ग्रीन शेड बनारसी चुन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज को चुनें। 

Image credits: Subhashree Ganguly/instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

सुभाश्री गांगुली ने वाइट कलर की शानदार ऑर्गेना साड़ी और ब्लैक कलर का पोल्का प्रिंट ब्लाउज पेयर किया है। इन दोनों की मैचिंग बहुत ही शानदार लग रही है। 

Image credits: Subhashree Ganguly/instagram

गार्डनिंग के नए-नए शौकीन, घर पर लगाएं 5 Flower Plants, झटपट होंगे Grow

टोंड फिगर को सिजलिंग लुक देंगे, Malaika Arora के Fancy Design Blouse

हर Look में जान फूंक देंगे Yuvika chaudhary के Latest Hairstyle

नवाबी शहजादी सा चाहिए रुबाब, ट्राई करें Sara Ali Khan के 9 सादा ब्लाउज