Hindi

41 में भी फिगर दिखेगा 21 का, कांटा लगा गर्ल से चुनें 8 Blouse Ideas

Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

आप वी नेक ब्लाउज डिजाइन भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। साथ ही ये बहुत ही सोबर लुक देने में मदद करते हैं। 

Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

ब्लैक कलर की रफल साड़ी के साथ शेफाली ने डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है। एक्ट्रेस का ये लुक काफी हॉट लग रहा है।

Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज

अपने किसी भी पसंदीदा कलर में आप इस तरह का हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपके सिंपल से लुक में भी चार चांद लगा देगा। 

Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

अगर आपकी बाजू हैवी हैं तो शेफाली का ये ब्लाउज डिजाइन आप पर खूब जचेगा। फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन काफी शानदार लुक देते हैं।

Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi

कॉर्सेट पैटर्न ब्लाउज डिजाइन

लॉन्ग ब्लाउज पहनने की शौकीन हैं तो आप इस तरह का कॉर्सेट पैटर्न ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। ऐसे पैटर्न लहंगा, साड़ी से लेकर स्कर्ट तक पर खूब बवाल लगते हैं। 

Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi

डोरी पैटर्न बैकलेस ब्लाउज

फ्रंट लुक के साथ साथ बैक लुक को भी आप अट्रैक्टिव बनाएं। शेफाली का ये डोरी पैटर्न बैकलेस ब्लाउज आप पर बहुत खास लगेगा।

Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक में अगर आप यू और वी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो ऐसे स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन बनवाएं। इसके साथ आप आउट लाइन पर लेस लगवा सकती हैं। 

Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi

लाला नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

अपने लुक में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए आप शेफाली की तरह नूडल स्ट्रेप ब्लाउज डिजाइन भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: shefali jariwala/instagram

सोने सी चमचमाईं Kajol, बहुत महंगी है ये Gold liquid Tailored Saree

Rupali Ganguly ही नहीं सुभाश्री गांगुली के पास भी एक से एक 8 साड़ियां

गार्डनिंग के नए-नए शौकीन, घर पर लगाएं 5 Flower Plants, झटपट होंगे Grow

टोंड फिगर को सिजलिंग लुक देंगे, Malaika Arora के Fancy Design Blouse