टोंड ब्रेस्ट पर लगेगा बवाल, Yuvika Chaudhary की ये 8 ब्लाउज डिजाइन
Hindi

टोंड ब्रेस्ट पर लगेगा बवाल, Yuvika Chaudhary की ये 8 ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज

रेड सीक्वेंस साड़ी के साथ साटन रेड ब्लाउज काफी सही लुक दे रहा है। हॉल्टर नेक ब्लाउज आप स्कर्ट के साथ भी पेयर करके ऊपर से जैकेट डाल सकती हैं।

Image credits: Instagram
राउंड नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज
Hindi

राउंड नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज

पिंक नेट की साड़ी पर सिंपल ब्लाउज काफी खिल रहा है। राउंड नेक ब्लाउज के साथ हाफ स्लीव्स या फिर फुल स्लीव्स भी जोड़ सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को सिलवाने में 500 का खर्च आता है।

Image credits: Instagram
सीक्वेंस ब्लाउज
Hindi

सीक्वेंस ब्लाउज

चोली कट सीक्वेंस ब्लाउज में युविका काफी सिजलिंग लुक दे रही हैं। लहंगे के साथ इस तरह का ब्लाउज अच्छा लगता है। फुल स्लीव्स की जगह आप हाफ भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस राउंडनेक ब्लाउज

ग्रीन साड़ी के साथ स्लीवलेस राउंडनेक ब्लाउज बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। सावन में आप इस तरह से खुद को तैयार करके पिया का मन मोह सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर क्लीवेज खूबसूरत तरीके से फ्लॉन्ट करना है तो फिर वी नेकलाइन का ब्लाउज चुनें। लाल लहंगा के साथ यह काफी सुंदर लग रहा है। आप इसे ब्लैक साड़ी के साथ भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज विद फुल स्लीव्स जैकेट

इस ब्लाउज में पहले ब्रालेट डिजाइन बनाया गया है। इसके बाद ऊपर से फुल स्लीव्स शॉर्ट जैकेट जोड़ा गया है। लहंगा के साथ-साथ आप साड़ी पर भी इसे पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज

बिना चोली कट लगाए क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज भी इन दिनों फैशन में है। टोंड ब्रेस्ट के लिए इस तरह का ब्लाउज परफेक्ट होता है। 

Image credits: Instagram

41 में भी फिगर दिखेगा 21 का, कांटा लगा गर्ल से चुनें 8 Blouse Ideas

सोने सी चमचमाईं Kajol, बहुत महंगी है ये Gold liquid Tailored Saree

Rupali Ganguly ही नहीं सुभाश्री गांगुली के पास भी एक से एक 8 साड़ियां

गार्डनिंग के नए-नए शौकीन, घर पर लगाएं 5 Flower Plants, झटपट होंगे Grow