हिना खान की प्लीटेड स्कर्ट के साथ में ब्लैक बूट एक्ट्रेस को डीसेंट लुक दे रहे हैं। कॉलेज गोइंग गर्ल हिना खान के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram/Hina Khan
Hindi
बैकलेस पफ ड्रेस
मानसून के मौसम में फ्लोरल प्रिंट या फिर प्रिंटेड ड्रेस कूल लुक देती हैं। फैशनेबल डीवा बनने के लिए आप बैकलेस क्रिस क्रॉस डोरी वाली पफ स्लीव ड्रेस से लुक पूरा कर सकती हैं।
Image credits: Instagram/Hina Khan
Hindi
हाई थाई स्लिट ड्रेस
पार्टीवियर लुक के लिए हिना खान की हाई थाई स्लिट ड्रेस स्टनिंग लुक देगी। ट्रांसपेरेंट स्लीव वाली ड्रेस आपको 2000 के अंदर आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: Instagram/Hina Khan
Hindi
पैंट ब्लेजर लुक
ऑफिस वियर के लिए स्ट्रेट या बैलबाटम स्टाइल पैंट के साथ प्लेन साटन टॉप और ब्लेजर लुक फ्लॉन्ट किया जा सकता है। ऐसी ड्रेस के साथ फ्रिंज हेयरकट डीसेंट लुक देंगे।
Image credits: Instagram/Hina Khan
Hindi
मोनोक्रोम पैंट टॉप
गर्ल्स नाइट आउट पार्टी के लिए आप मोनोक्रोम पैंट टॉप पहन बेबी डॉल लग सकती हैं। आप कॉन्ट्रास्ट कलर का साटन टॉप और पैंट भी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram/Hina Khan
Hindi
ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस
कॉकटेल पार्टी के लिए हिना खान का व्हाइट ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस बेहतरीन है। ऐसी ड्रेस के साथ ड्रॉप ईयरिंग्स बेहतरीन अपीयरेंस देंगे।
Image credits: Instagram/Hina Khan
Hindi
सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस
आप अपने पसंदीदा रंग की सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस खास मौके पर फ्लॉन्ट करके देखें। लोग तारीफों के पुल बांधते फिरेंगे।
Image credits: Instagram/Hina Khan
Hindi
फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस
पफ स्लीव वाली लूज फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस मानसून के मौसम में चार गुना ज्यादा सुंदर लगेगी। शॉर्ट ड्रेस के साथ आप स्मॉल हूप्स या स्टड्स पहन सकती हैं।