36 फिगर हो या 38, चबी गर्ल्स पर खूब खिलेंगी Mrunal Thakur की 8 साड़ी
Hindi

36 फिगर हो या 38, चबी गर्ल्स पर खूब खिलेंगी Mrunal Thakur की 8 साड़ी

गोल्डन शिमरी वर्क साड़ी
Hindi

गोल्डन शिमरी वर्क साड़ी

पार्टी लुक के लिए मृणाल ठाकुर की गोल्डन शिमरी वर्क साड़ी बेस्ट है। जहां हल्की लाइट पट्टी का वर्क है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस हैवी ब्लाउज और मैचिंग पर्ल नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: mrunalthakur\ instagram
शिमरी साड़ी
Hindi

शिमरी साड़ी

यूनिक लुक के लिए मृणाल ठाकुर की शिमरी साड़ी से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने डबल शेड साड़ी को मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज संग टीमअप किया है। वहीं चोकर नेकलेस फ्यूजन जोड़ रहा है।

Image credits: mrunalthakur\ instagram
टिशू साड़ी
Hindi

टिशू साड़ी

अफॉर्डेबल रेट में स्टाइलिश दिखना ह तो टिशू साड़ी से बेस्ट कुछ नहीं है। आप भी मृणाल ठाकुर का लुक रिक्रिएट करे। एक्ट्रेस प्लेन साड़ी संग सिल्वर एंब्रॉयडरी पोंचू ब्लाउज कैरी किया है। 

Image credits: mrunalthakur\ instagram
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी

न्यूली ब्राइड हैं तो मृणाल ठाकुर जैसी पिंक सिल्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं। राउंड नेक ब्लाउज के साथ ये खिलेगी। आप गोल्डन इयररिंग्स और सेटल मेकअप संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: mrunalthakur\ instagram
Hindi

रफल साड़ी

पार्टी लुक के लिए मृणाल ठाकुर की रफल साड़ी भी अच्छा ऑप्शन है। आप भी प्लेन साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ में नो जूलरी लुक खिलेगा। 

Image credits: mrunalthakur\ instagram
Hindi

पिंक साड़ी

सिल्क वर्क पर गोल्डन बॉर्डर वाली मृणाल ठाकुर की ये साड़ी हर उम्र की महिला पर खिलेगा। आप स्लीवलेस या कंट्रास्ट ब्लाउज संग इसे टीमअप करें,वहीं हैवी लुक के लिए ऑक्सीडेंट जूलरी खिलेगी।

Image credits: mrunalthakur\ instagram
Hindi

प्लेन ब्लैक साड़ी

यंग गर्ल्स पर प्लेन ब्लैक साड़ी भी खिलती है। आप भी मृणाल ठाकुर जैसी प्लेन साड़ी को सीक्वेन वर्क मैचिंग ब्लाउज संग टीमअप करें,आप वी नेक या ब्रालेट पैर्टन पर इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: mrunalthakur\ instagram
Hindi

रेड साड़ी

न्यूली ब्राइड हैं तो मृणाल ठाकुर जैसी रेड साड़ी चुन सकती हैं। सीक्वेन डॉट वर्क पर ये साड़ी हर इवेंट में ग्रेसफुल लुक देगी। आप गोल्डन-स्टोनवर्क नेकलेस संग लुक कंप्लीट कर हूर लगेंगी।

Image credits: mrunalthakur\ instagram

सावन में सनम का दिल होगा बावला, पहनें ये 8 तरह की ग्रीन झीनी साड़ियां

फिगर दिखेगा टोंड और कर्वी,पहनें राधिका मर्चेंट से पर्ल+सीक्वेंस ब्लाउज

सूट, लहंगा छोड़ बन जाएं बेबी डॉल! Hina Khan के 9 DRESS मचा देंगे धमाल

पुरानी साड़ी लगेगी हजारी,स्टाइल करें Poulomi Das के ब्लाउज डिजाइन