Hindi

सावन में सनम का दिल होगा बावला, पहनें ये 8 तरह की ग्रीन झीनी साड़ियां

Hindi

पैरेंट ग्रीन शिफन साड़ी

सीक्वेंस ब्लाउज के साथ सावन में आप प्लेन शिफॉन की साड़ी पहनकर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इसके साथ हरी चूड़ियां पहनना ना भूलें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू टोन ग्रीन साड़ी

अगर आपको प्योर ग्रीन साड़ी नहीं पसंद है तो फिर इस तरह के शेड वाली शिफॉन का साड़ी खरीद सकती हैं। लाइट फैब्रिक की इस साड़ी को पहनकर आप सिजलिंग लुक दे सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ऑर्गेंजा ग्रीन साड़ी

हैवी थ्रेड वर्क से सजे ऑर्गेंजा ग्रीन साड़ी कमाल की लगती है। फिगर फ्लॉन्ट करना हो तो फिर आप इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram@Kiaraadvani
Hindi

डार्क ग्रीन गोल्डन वर्क साड़ी

अनुष्का शर्मा की तरह आप भी सावन में ग्रीन साड़ी में ट्रेडिशनल लुक अपना कर पिया का जिया मोह सकती हैं। सोमवार के व्रत में आप इस तरह के साड़ी को कॉपी करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ग्रीन लीफ पैटर्न साड़ी

शिल्पा शेट्टी के इस ग्रीन साड़ी का कोई जवाब नहीं है।  लीफ पैटर्न में इसके पल्लू को डिजाइन किया गया है। वहीं बाकि का हिस्सा प्लेन रखा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट ग्रीन साड़ी

सीक्वेंस और मोतियों से सजे इस ट्रांसपेरेंट साड़ी को आप जब वार्डरोब में शामिल करेंगी तो उसकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी।इस ग्रीन साड़ी को आप पहनकर पार्टी या वेडिंग में शामिल हो सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन साड़ी

ऑलिव ग्रीन झीनी साड़ी में मोनालिसा अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप इस तरह की सिंपल साड़ी में भी हॉट लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन जॉर्जेंट साड़ी

बॉर्डर पर लेस र्क से सजे ग्रीन साड़ी भी बहुत सुंदर लुक देती है। वी नेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी जोड़ सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन शिफॉन साड़ी

सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप नीना गुप्ता की तरह सावन में साड़ी पहन सकती हैं। हैवी लुक देने के लिए आप इस तरह की साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

फिगर दिखेगा टोंड और कर्वी,पहनें राधिका मर्चेंट से पर्ल+सीक्वेंस ब्लाउज

सूट, लहंगा छोड़ बन जाएं बेबी डॉल! Hina Khan के 9 DRESS मचा देंगे धमाल

पुरानी साड़ी लगेगी हजारी,स्टाइल करें Poulomi Das के ब्लाउज डिजाइन

टोंड ब्रेस्ट पर लगेगा बवाल, Yuvika Chaudhary की ये 8 ब्लाउज डिजाइन