Gold, प्लेटिनम से सजी,गिनीज बुक में दर्ज है दुनिया की सबसे महंगी Saree
Hindi

Gold, प्लेटिनम से सजी,गिनीज बुक में दर्ज है दुनिया की सबसे महंगी Saree

सबसे महंगी विवाह पट्टू साड़ी
Hindi

सबसे महंगी विवाह पट्टू साड़ी

नीता अंबानी दुनिया की सबसे महंगी साड़ी विवाह पट्टू पहन चुकी हैं। बड़े बेटे आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान नीता अंबानी ने 40 लाख की कीमत की विवाह पट्टू साड़ी पहनी थी।

Image credits: instagram/facebook
गिनीज बुक में दर्ज है महंगी साड़ी
Hindi

गिनीज बुक में दर्ज है महंगी साड़ी

विवाह पट्टू साड़ी में राजा रवि वर्मा की पेटिंग भी दिखती है। नीता अंबानी की साड़ी में श्रीनाथ भगवान की पेटिंग की गई थीं। दुनिया की महंगी विवाह पट्टू साड़ी गिनीज बुक में भी दर्ज है।

Image credits: facebook/Kanchi Pattu Sarees
साउथ इंडियन साड़ी है विवाह पट्टू
Hindi

साउथ इंडियन साड़ी है विवाह पट्टू

नीता अंबानी ने साउथ इंडिया के चेन्नई की सबसे महंगी साड़ी पहन लाइमलाइट लूटी थी। गोल्ड, एमराल्ड, रूबी, पुखराज, पर्ल, प्लेटिनम,सिल्वर वर्क के कारण इन साड़ियों की कीमत ज्यादा होती है।

Image credits: facebook/Kanchi Pattu Sarees
Hindi

ब्लू बनारसी साड़ी

फ्लोरल मोटिव्स वर्क के साथ तैयार ब्लू बनारसी साड़ी के पल्लू में गोल्डन जरी डिटेल वर्क किया गया है। एमरॉल्ड ड्रॉप गोल्ड नेकलेस संग नीता अंबानी ने लुक पूरा किया है।

Image credits: instagram/Manish Malhotra
Hindi

हैंडलूम कांजीपुरम साड़ी

नीता अंबानी की एलिगेंट लुक वाली कांचीपुरम साड़ी में ट्रेडीशनल जरदोजी वर्क किया गया है। नीता अंबानी ने एमरॉल्ड ज्वेलरी संग साड़ी लुक कम्प्लीट किया है।

Image credits: instagram/Manish Malhotra
Hindi

नीता अंबानी की गोल्डन साड़ी

नीता अंबानी के पास महंगी साड़ियों का गजब कलेक्शन है। गोल्डन कांजीवरम साड़ी के साथ नीता ने एमरॉल्ड नेकलेस कैरी किया है। साथ ही मैचिंग कड़ा और झुमका से लुक पूरा किया है।

Image credits: pinterest

36 फिगर हो या 38, चबी गर्ल्स पर खूब खिलेंगी Mrunal Thakur की 8 साड़ी

सावन में सनम का दिल होगा बावला, पहनें ये 8 तरह की ग्रीन झीनी साड़ियां

फिगर दिखेगा टोंड और कर्वी,पहनें राधिका मर्चेंट से पर्ल+सीक्वेंस ब्लाउज

सूट, लहंगा छोड़ बन जाएं बेबी डॉल! Hina Khan के 9 DRESS मचा देंगे धमाल