स्टाइलिश दिखने के लिए सोनम बाजवा जैसा कफ्तान सलवार सूट ट्राई कर सकती हैं। सावन के मौसम में बेहद स्टाइलिश लगेगा। एक्ट्रेस ने ग्लोइंग मेकअफ और हैवी इयररिंग्स पहने हैं।
Image credits: sonambajwa\ instagram
Hindi
बनारसी गरारा सेट
ब्लू प्रिंट बनारसी गरारा सेट में सोनम बाजवा हसीन लग रही है। उन्होंने मिनिमल लुक के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप भी सावन में इससे मिलता-जुलता सूट खरीद सकती हैं।
Image credits: sonambajwa\ instagram
Hindi
डिजाइनर ग्रीन सलवार सूट
वर्किंग वुमन हैं तो सोनम बाजवा जैसा ग्रीन सूट ट्राई करें। अनारकली पैर्टन पर ये प्यारी लग रही है। जहां गले में यूनिक डिजाइन दी गई है जिससे जूलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: sonambajwa\ instagram
Hindi
पंजाबी सलवार सूट
प्रिंटेड सलवार के साथ गोल्डन एंब्रॉयडरी कुर्ते में सोमन बाजवा अप्सरा लग रही है। अगर आप सावन में कहीं जाने का प्लान बन रही हैं तो ऐसा सूट डिजाइन खरीद या डिजाइन करवा सकती हैं।
Image credits: sonambajwa\ instagram
Hindi
ब्लू गरारा सेट
सिल्वर एंब्रॉयडरी पर सोनम बाजवा का ब्लू गरारा सेट भी सावन के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप चादबालियों या फिर ऑक्सीडेंट जूलरी संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
Image credits: sonambajwa\ instagram
Hindi
ब्लैक सूट
ब्लैक सूट हर ओकेजन के लिए बेस्ट रहता है। अगर ग्रीन कलर नहीं पसंद हैं तो सोनम बाजवा जैसा सूट ट्राई कर सकती हैं। बाजार में 2-3 हजार में ऐसा सूट मिल जाएगा।
Image credits: sonambajwa\ instagram
Hindi
प्रिंटेड पैंट सूट
पेस्टल कलर इस वक्त हर सेलेब का फेवरेट है। ऐसे में आप भी सोनम बाजवा जैसा कॉलर नेक पर प्रिंटेड सूट ट्राई करें। बाजार में इससे मिलता-जुलता सूट आराम से मिल जाएगा।
Image credits: sonambajwa\ instagram
Hindi
बनारसी सूट
व्हाइट घेरदार गरारा के साथ आप बी सोनम बाजवा जैसा बनारसी कुर्ती पहनें। साथ में मल्टीकलर दुपट्टा और ऑक्सीडेंट जूलरी लुक कंप्लीट करेगी।