Hindi

BF की हार्टबीट बढ़ जाएगी दोगुना,पहन कर देखें Jasmine Bhasin से 9 Dress

Hindi

कटआउट सीक्वेन ड्रेस

जैस्मिन भसीन ने कटआउट सीक्वेन मजेंटा पिंक कलर की ड्रेस पहनी है। ऐसी ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन रहती हैं। 2000 की कीमत में सीक्वेन ड्रेस ऑनलाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi

हॉल्टर नेक ड्रेस

साटन फैब्रिक का हॉल्टर नेक ड्रेस सिजलिंग लुक के लिए चूज की जा सकती है। ऐसी ड्रेस के साथ कर्ल हेयर और मिनिमल मेकअप रखें। 

Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi

मटैलिक ड्रेस

जैस्मीन का पाउडर ब्लू मटैलिक ड्रेस का आइडिया लिया जा सकता है। शॉर्ट ड्रेस पसंद करने वाली गर्ल्स को जैस्मीन की मटैलिक ड्रेस बेहद पसंद आएगी।

Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi

कॉटन शार्ट ड्रेस

गर्मी हो या फिर मानसून, जैस्मीन की डीप नेकलाइन की कॉटन ड्रेस हर मौसम में लुक को निखार देगी। ऐसी ड्रेस के साथ आप फुल पफ स्लीव ड्रेस भी खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

बीच साइड में अगर शॉर्ट ड्रेस पहनने का मन नहीं है तो जैस्मीन जैसी फुल लेंथ की बॉडीकॉन ड्रेस पहनें। टोंड गर्ल ऐसी ड्रेस से फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi

रफल बॉटम ड्रेस

लॉन्ग या शॉर्ट ड्रेस में आपको रफल बॉटम आसानी से मिल जाएगा आप मौसम के हिसाब से कॉटन या फिर साटन फैब्रिक में रफल ड्रेस खरीदें। साथ में मल्टीस्ट्रेप सैंडिल फ्लॉन्ट करें।

Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi

ऑफ शोल्डर येलो ड्रेस

अगर आपके कम चौड़े कंधे हैं तो ऑफ शोल्डर ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है। आप कॉटन से लेकर शिफॉन ड्रेस में ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

सिंपल और सोबर लुक के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। जैस्मिन की तरह चटक रंग में फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस पहन आप खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: instagram/Jasmine Bhasin

मुंडे हो जाएंगे फ्लैट,जब पहनकर निकलेंगी Jasmin Bhasin जैसे 8 ब्लाउज

Cute+glamorous लगेंगी GenZ गर्ल्स, पहनें जैस्मिन भसीन से 8 लहराते सूट

Nita Ambani से कम नहीं प्रियंका चोपड़ा के ठाठ,पहनती हैं ऐसी जूलरी

झरोखों से छिप-छिप कर देखेंगे बलमा, जब चुनेंगी Aishwarya Sharma से Suit