जैस्मिन भसीन ने कटआउट सीक्वेन मजेंटा पिंक कलर की ड्रेस पहनी है। ऐसी ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन रहती हैं। 2000 की कीमत में सीक्वेन ड्रेस ऑनलाइन मिल जाएंगी।
Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi
हॉल्टर नेक ड्रेस
साटन फैब्रिक का हॉल्टर नेक ड्रेस सिजलिंग लुक के लिए चूज की जा सकती है। ऐसी ड्रेस के साथ कर्ल हेयर और मिनिमल मेकअप रखें।
Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi
मटैलिक ड्रेस
जैस्मीन का पाउडर ब्लू मटैलिक ड्रेस का आइडिया लिया जा सकता है। शॉर्ट ड्रेस पसंद करने वाली गर्ल्स को जैस्मीन की मटैलिक ड्रेस बेहद पसंद आएगी।
Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi
कॉटन शार्ट ड्रेस
गर्मी हो या फिर मानसून, जैस्मीन की डीप नेकलाइन की कॉटन ड्रेस हर मौसम में लुक को निखार देगी। ऐसी ड्रेस के साथ आप फुल पफ स्लीव ड्रेस भी खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi
बॉडीकॉन ड्रेस
बीच साइड में अगर शॉर्ट ड्रेस पहनने का मन नहीं है तो जैस्मीन जैसी फुल लेंथ की बॉडीकॉन ड्रेस पहनें। टोंड गर्ल ऐसी ड्रेस से फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi
रफल बॉटम ड्रेस
लॉन्ग या शॉर्ट ड्रेस में आपको रफल बॉटम आसानी से मिल जाएगा आप मौसम के हिसाब से कॉटन या फिर साटन फैब्रिक में रफल ड्रेस खरीदें। साथ में मल्टीस्ट्रेप सैंडिल फ्लॉन्ट करें।
Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi
ऑफ शोल्डर येलो ड्रेस
अगर आपके कम चौड़े कंधे हैं तो ऑफ शोल्डर ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है। आप कॉटन से लेकर शिफॉन ड्रेस में ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Jasmine Bhasin
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस
सिंपल और सोबर लुक के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। जैस्मिन की तरह चटक रंग में फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस पहन आप खूबसूरत दिख सकती हैं।