Other Lifestyle

बारिश में बेजान-बदसूरत नहीं लगेंगे नाखून,अपनाएं 8 नेल केयर टिप्स

Image credits: Instagram@aslisona

बारिश में नाखूनों की देखभाल

बारिश का मौसम बीमारियों का घर है। जिस तरह इन्फेक्शन से बचने के लिए चेहरे की देखभाल करते हैं वैसे ही हाथों की खूबसरती बनाए रखने के लिए नाखूनों को भी एक्सट्रा केयर की जरुरत होती है।

Image credits: pexles

यू करें नाखूनों का ख्याल

बरसात के मौसम में नमी की कमी से नाखून कमजोर होकर बेजान लगने लगते हैं और हाथों की खूबसूरती खराब हो जाती है। ऐसे में कुछ टिप्स अपना नेल्स को हेल्दी रख सकती हैं।

Image credits: Instagram

साफ-सूखा रखें नाखून

मानसून में जितना हो सकें नाखून को साफ और सूखा करने की कोशिश करें। पानी से धुलने के बाद नाखूनों को पोछे जिससे फंगल इंफेक्शन ना होने पाए।

Image credits: pexels

नाखूनों को करें ट्रिम

बारिश के मौसम में नाखूनों को छोटा करते रहना चाहिए और नेल शेप भी छोटा रखें। साथ  क्रोम कोटेड नेल क्लिपर को यूज न करें ये कोनों पर जंग लगाते हैं जिससे इंफेक्शन के कारण बढ़ जाते हैं।

Image credits: pexels

एंटीफंगल पाउडर का यूज

स्किन केयर रुटीन की तरह नाखूनों की देखभाल में एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें। ह्यूमिडिटी और नाखूनों को बेजान से बचाने के लिए रोज इसे नाखूनों पर लगाएं।

Image credits: social media

आर्टीफिशियल नाखून से दूरी

बारिश के मौसम में आर्टीफिशियल नाखूनों से दूरी बनाकर रखें। ये नमी के साथ माश्चराइजर को सोखते हैं जिससे इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

Image credits: .pinterest

लगाएं DIY नेलमास्क

नाखूनों की देखभाल के लिए आप ऑलिव ऑयल में नींबू रस मिलाकर नाखूनों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। ये नाखूनों को मजबूत और शाइन करने में मदद करता है।

Image credits: Getty

बेलेंस्ड डाइट जरूरी

नाखूनों की देखभाल की बेलेंस्ड डाइट जरूरी है। खाने में विटामिन,मिनरल्स, फाइबर जैसी चीजों को शामिल करें। आप अंडा, अनार, नट्स का सेवन भी कर सकती हैं।

Image credits: Getty