Hindi

स्टाइल में नहीं हिना खान का तोड़,पहनती हैं ऐसे ब्लाउज करीना-आलिया फेल

Hindi

ब्रोकेड ब्लाउज डिजाइन

हिना खान की तरह किसी प्लेन सिल्क साड़ी के ऊपर आप स्टाइलिश लुक के लिए मेहरून कलर का ब्रोकेड ब्लाउज पहन सकती हैं, जो आपको बहुत ही स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

किसी कॉटन साड़ी पर आप इंडो वेस्टर्न लुक अपनाना चाहती हैं, तो हिना खान की तरह पेप्लम टॉप स्टाइल लूज पैटर्न का ब्लाउज पहनकर क्लासी लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

किसी भी साड़ी में अपने लुक को एलीवेट करने के लिए हिना खान की तरह पेस्टल ब्लू कलर का बूटी वर्क किया हुआ बैकलेस ब्लाउज डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज

येलो कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पर एकदम वाइब्रेंट लुक के लिए आप हिना खान की तरह फ्लोरल प्रिंट साड़ी के ऊपर सेम फैब्रिक का हॉल्टर नेक ब्रालेट पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज

किसी कॉकटेल या नाइट पार्टी में अपने लुक से सभी को इंप्रेस करने के लिए आप किसी भी प्लेन साड़ी ब्लाउज पर इस तरीके का नेट का लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी नेक कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज

ब्रोकेड फैब्रिक में लेस पैटर्न का डीप वी नेक ब्लाउज भी आप किसी लहंगे या साड़ी के ऊपर कैरी करके एकदम सिंपल बट एलिगेंट लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जीरो नेक स्टैंड कॉलर ब्लाउज

हिना के इस लुक में आप कमाल लगेंगी। जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ ब्लैक कलर का जीरो नेक स्टैंड कॉलर ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram

प्रेगनेंसी में फैशन रहेगा बरकरार,Try करें इन हसीनाओं के आउटफिट्स

पिया जी भी उतारेंगे नज़र, जब पहनेंगी 9 Latest Mirror Work Blouse

36-38 जो भी हो B साइज, सुडौल लगेगा फिगर, ब्लाउज में डलवाएं 8 नेकलाइन

बारिश में बेजान-बदसूरत नहीं लगेंगे नाखून,अपनाएं 8 नेल केयर टिप्स