स्टाइल में नहीं हिना खान का तोड़,पहनती हैं ऐसे ब्लाउज करीना-आलिया फेल
Other Lifestyle Jun 28 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
ब्रोकेड ब्लाउज डिजाइन
हिना खान की तरह किसी प्लेन सिल्क साड़ी के ऊपर आप स्टाइलिश लुक के लिए मेहरून कलर का ब्रोकेड ब्लाउज पहन सकती हैं, जो आपको बहुत ही स्टनिंग लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
पेप्लम स्टाइल ब्लाउज
किसी कॉटन साड़ी पर आप इंडो वेस्टर्न लुक अपनाना चाहती हैं, तो हिना खान की तरह पेप्लम टॉप स्टाइल लूज पैटर्न का ब्लाउज पहनकर क्लासी लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
किसी भी साड़ी में अपने लुक को एलीवेट करने के लिए हिना खान की तरह पेस्टल ब्लू कलर का बूटी वर्क किया हुआ बैकलेस ब्लाउज डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज
येलो कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पर एकदम वाइब्रेंट लुक के लिए आप हिना खान की तरह फ्लोरल प्रिंट साड़ी के ऊपर सेम फैब्रिक का हॉल्टर नेक ब्रालेट पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
जैकेट स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज
किसी कॉकटेल या नाइट पार्टी में अपने लुक से सभी को इंप्रेस करने के लिए आप किसी भी प्लेन साड़ी ब्लाउज पर इस तरीके का नेट का लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप वी नेक कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज
ब्रोकेड फैब्रिक में लेस पैटर्न का डीप वी नेक ब्लाउज भी आप किसी लहंगे या साड़ी के ऊपर कैरी करके एकदम सिंपल बट एलिगेंट लुक अपना सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
जीरो नेक स्टैंड कॉलर ब्लाउज
हिना के इस लुक में आप कमाल लगेंगी। जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ ब्लैक कलर का जीरो नेक स्टैंड कॉलर ब्लाउज पेयर किया है।