Hindi

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की Biwi के शाही ठाठ, गजब है सूट-साड़ी कलेक्शन

Hindi

फ्लोरल प्रिंट टिशू साड़ी

फ्लोरल प्रिंट टिशू साड़ी में क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी एक्ट्रेस सागरिका घाटगे रॉयल लग रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज और मैचिंग ब्लाउज एक्ट्रेस को गॉर्जियस लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram/Sagarika Ghatge
Hindi

शॉर्ट सूट पैंट

 गोल्डन हैवी बॉर्डर के साथ सजे शॉर्ट कुर्ता हर ओकेजन में खा लगते हैं। सागरिका ने लुक पूरा करने के लिए लूज पैंट और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। 

Image credits: instagram/Sagarika Ghatge
Hindi

व्हाइट अनारकली सूट

अनारकली का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। एक्ट्रेस सागरिका ने घेरदार व्हाइट अनारकली संग गॉर्जियस अपीयरेंस दे रही हैं। 

Image credits: instagram/Sagarika Ghatge
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी साड़ी किसी भी खास ओकेजन में जान डाल देती है। एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ पाउडर ब्लू कलर की सिल्क साड़ी पहनी है।

Image credits: instagram/Sagarika Ghatge
Hindi

गोल्डन जरी सूट

शादी या पार्टी में हैवी गोल्डन जरी वाले सूट का इन दिनों ट्रेंड चल रहा है। एक्ट्रेस ने लुक पूरा करने के लिए स्टेटमेंट रिंग और मिनिमल मेकअप किया है। 

Image credits: instagram/Sagarika Ghatge
Hindi

ब्लैक-सिल्वर साड़ी

ब्लैक साड़ी में सिल्वर वर्क हमेशा ही डीसेंट लुक देता है। एक्ट्रेस ने लाइनिंग और डॉट वाली शिफॉन साड़ी के साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। 

Image credits: instagram/Sagarika Ghatge
Hindi

एम्ब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी

गोल्डन थ्रेंड से सजी पीच कलर की एम्ब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी पहनने में हल्की होती है लेकिन हैवी लुक देती हैं। एक्ट्रेस ने बालों को खोलने की बजाय पोनीटेल लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: instagram/Sagarika Ghatge

अप्पी-फूफी सब देखेंगे नजाकत, गलियारे में पहनकर चलें Hina Khan से 8 सूट

स्टाइल में नहीं हिना खान का तोड़,पहनती हैं ऐसे ब्लाउज करीना-आलिया फेल

प्रेगनेंसी में फैशन रहेगा बरकरार,Try करें इन हसीनाओं के आउटफिट्स

पिया जी भी उतारेंगे नज़र, जब पहनेंगी 9 Latest Mirror Work Blouse