इस तरह के टर्टल नेक ब्लाउज भी कमाल के दिखते हैं। इसे स्टाइल करके आप अपने लहंगे के लेकर साड़ी तक की शान बढ़ा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
शिमरी और स्टोनवर्क ब्लाउज
शिमरी और स्टोनवर्क ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप भी स्टोनवर्क शिमर वाइट ब्लाउज का ये डिजाइन अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इसमें आप कहर ढाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी इंब्रायड्री ट्यूब ब्लाउज
इस तरह का हैवी इंब्रायड्री ट्यूब ब्लाउज बहुत ही क्लासी वाइब्स देगा। इसे स्टाइल करके आप सबसे कमाल की दिखेंगी। इसे आप स्पेशली लहंगा पर स्टिक करवाकर देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल कट स्लीवलेस ब्लाउज
अगर आपको कुछ यूनिक ट्राई करना है, तो ये फ्लोरल कट स्लीवलेस ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। इसमें पीछे बैकलेस स्टाइल में पर्ल भी लगवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेक डिजाइन ब्लाउज
ब्रॉड स्लीव और स्वीटहार्ट नेक डिजाइन ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसे स्टाइल करके आप बहुत ही क्लासी दिखने वाली हैं। शाइनिंग के लिए साटन में सिलवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वन शोल्डर हैवी वर्क ब्लाउज
आपको स्लीव ब्लाउज का ये डिजाइन ट्राई करना चाहिए। इस तरह के ब्लाउज को आप पार्टी, शादी से लेकर फेस्टिवल तक में वन शोल्डर हैवी वर्क ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉटन ब्लाउज डिजाइन
अगर आप इस समर सीजन में कंफर्ट ढूंढ रही हैं तो इस तरह के कॉटन फैब्रिक वाले ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। इसे कॉटन से बनवाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव शिमर ब्लाउज
ये शिमर और सीक्विन पैटर्न का फुल स्लीव ब्लाउज काफी प्यारा है। अगर आप पार्टी में जा रही हैं, तो आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए।