देशी फैशन में लगाएं ग्लैमर का तड़का, चुनें Priyanka Chopra सी 8 Saree
Hindi

देशी फैशन में लगाएं ग्लैमर का तड़का, चुनें Priyanka Chopra सी 8 Saree

पीच कलर एम्ब्रॉयडरी साड़ी
Hindi

पीच कलर एम्ब्रॉयडरी साड़ी

प्रियंका चोपड़ा की साड़ी से मैच खाता सनग्लास एक्ट्रेस को रॉयल लुक दे रहा है। पीच कलर की ऑर्गेंजा साड़ी स्टोन ईयरिंग्स में पीसी कमाल लग रही हैं।

Image credits: instagram/Priyanka Chopra
ग्रीन सीक्वेन साड़ी
Hindi

ग्रीन सीक्वेन साड़ी

कॉकटेल पार्टी में अगर खुद को गॉर्जियस लुक देना है तो प्रियंका चोपड़ा के इस नियॉन ग्रीन साड़ी से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। साथ में मैचिंग वेलवेट ब्लाउज जरूर पेयर करें।

Image credits: instagram/Priyanka Chopra
बनारसी पटोला साड़ी
Hindi

बनारसी पटोला साड़ी

प्रियंका चोपड़ा ने बनारसी पटोला साड़ी को वेस्टर्न स्टाइल लुक दिया है। ब्रोकेड साड़ी के साथ प्रियंका ने ट्यूब ब्लाउज कैरी किया जो वाकई उन्हें हॉट डीवा लुक दे रहा है।

Image credits: instagram/Priyanka Chopra
Hindi

व्हाइट-ब्लू फ्लोरल साड़ी

प्रियंका का फ्लोरल प्रिंट साड़ी वाला यह लुक बहुत वायरल हुआ था। साटन व्हाइट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ज्वैलरी और डार्क रेड कलर की लिपस्टिक फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: instagram/Priyanka Chopra
Hindi

जामदानी साड़ी

जामदानी साड़ियां चिकनकारी वर्क से सजी होती है। अगर आप संस्कारी बहू वाली इमेज चाहती हैं तो प्रियंका की इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Priyanka Chopra
Hindi

ट्रांसपेरेंट ब्लैक साड़ी

हॉट लुक में नज़र आ रही एक्ट्रेस प्रियंका ट्रांसपेरेंट ब्लैक साड़ी में बिजलियां गिरा रही हैं। स्ट्रेपलेस ब्लाउज में उनका फिगर निखर कर सामने आ रहा है। 

Image credits: instagram/Priyanka Chopra
Hindi

पोमेग्रेनेट सिल्वर जरी साड़ी

प्रियंका चोपड़ा की ब्लू सिल्क साड़ी में सिल्वर जरी से अनार जैसी आकृति बनाई गई है। ऐसी साड़ियां किसी खास ओकेजन या पार्टी के लिए चूज की जा सकती है।

Image credits: instagram/Priyanka Chopra

Sawan में मोहल्लेभर में रहेंगे आपके चर्चे, चुनें ऐसे 9 Blouse Designs

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की Biwi के शाही ठाठ, गजब है सूट-साड़ी कलेक्शन

अप्पी-फूफी सब देखेंगे नजाकत, गलियारे में पहनकर चलें Hina Khan से 8 सूट

स्टाइल में नहीं हिना खान का तोड़,पहनती हैं ऐसे ब्लाउज करीना-आलिया फेल