Hindi

लंबी Girls की खूबसूरती निखार देंगे, Katrina Kaif के 9 Latest Blouse

Hindi

जरी वर्क कट आउट ब्लाउज

आजकल ब्लाउज में बैकलेस और साइड से कटआउट का चलन बढ़ गया है। आप चाहे तो फुल स्लीव्स में भी कटआउट ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram/Katrina Kaif
Hindi

नेट फुल स्लीव ब्लाउज

लहंगे या फिर साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडरी वाले नेट फैब्रिक से सजे ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं। लंबी लड़कियों के ऊपर ऐसे ब्लाउज हाइट मेंटेन करते नज़र आते हैं।

Image credits: instagram/ Katrina Kaif
Hindi

हाफ पफ स्लीव ब्लाउज

रेड कलर की थ्रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी में कैटरीना कैफ ने डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। ब्लाउज में खास है हाफ नेट पफ स्लीव्स। आप टेलर से कहकर ऐसे ट्रेंडी ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: instagram/Katrina Kaif
Hindi

पर्ल लटकन ब्लाउज

डीप वी नेक हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज पार्टी वियर लुक में चार चांद लगा देते हैं। ब्लाउज के लुक को इनहेंस करने के लिए पर्ल लटकन वर्क कराया जा सकता है।

Image credits: instagram/ Katrina Kaif
Hindi

वेलवेट ब्लाउज

कैटरीना ने एंब्रॉयडरी ग्रे साटन साड़ी के साथ मैचिंग वेलवेट कलर का ब्लाउज कैरी किया है। हॉट लुक के लिए आप भी चौड़ी स्ट्रेप वाली डिजाइनर ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram/ Katrina Kaif
Hindi

कॉलर प्लेन ब्लाउज

सिल्क कॉटन या फिर प्योर कॉटन साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर के ब्लाउज ट्राई करके देखिए।ऑफिस गोइंग गर्ल के ऊपर ऐसे ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं।

Image credits: instagram// Katrina Kaif
Hindi

सीक्वेन ब्लैक ब्लाउज

कैटरीना कैफ ने ब्लैक कलर की नेट एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ ब्लैक सीक्वेन स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप ऐसे ब्लाउज आसानी से ₹1000 के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram/ Katrina Kaif
Hindi

फुल स्लीव्स प्लेन ब्लाउज

शादी या फिर पार्टीवियर लुक के लिए कैटरीना कैफ का लहंगा और फुल स्लीव प्लेन ब्लाउज लुक एकदम परफेक्ट है। प्लेन के बजाय आप जरी वर्क वाले ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/ Katrina Kaif

थमेंगी BF की सांसें और निगाहें, पहनें Kalyani Priyadarshan से 9 ब्लाउज

सास-ननद सिकोड़ेंगी नाक, जब पार्टी में पहन जाएंगी पत्रलेखा सी 8 साड़ी

देशी फैशन में लगाएं ग्लैमर का तड़का, चुनें Priyanka Chopra सी 8 Saree

Sawan में मोहल्लेभर में रहेंगे आपके चर्चे, चुनें ऐसे 9 Blouse Designs