आजकल ब्लाउज में बैकलेस और साइड से कटआउट का चलन बढ़ गया है। आप चाहे तो फुल स्लीव्स में भी कटआउट ब्लाउज पहन सकती हैं।
लहंगे या फिर साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडरी वाले नेट फैब्रिक से सजे ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं। लंबी लड़कियों के ऊपर ऐसे ब्लाउज हाइट मेंटेन करते नज़र आते हैं।
रेड कलर की थ्रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी में कैटरीना कैफ ने डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। ब्लाउज में खास है हाफ नेट पफ स्लीव्स। आप टेलर से कहकर ऐसे ट्रेंडी ब्लाउज बनवाएं।
डीप वी नेक हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज पार्टी वियर लुक में चार चांद लगा देते हैं। ब्लाउज के लुक को इनहेंस करने के लिए पर्ल लटकन वर्क कराया जा सकता है।
कैटरीना ने एंब्रॉयडरी ग्रे साटन साड़ी के साथ मैचिंग वेलवेट कलर का ब्लाउज कैरी किया है। हॉट लुक के लिए आप भी चौड़ी स्ट्रेप वाली डिजाइनर ब्लाउज पहनें।
सिल्क कॉटन या फिर प्योर कॉटन साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर के ब्लाउज ट्राई करके देखिए।ऑफिस गोइंग गर्ल के ऊपर ऐसे ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं।
कैटरीना कैफ ने ब्लैक कलर की नेट एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ ब्लैक सीक्वेन स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप ऐसे ब्लाउज आसानी से ₹1000 के अंदर खरीद सकती हैं।
शादी या फिर पार्टीवियर लुक के लिए कैटरीना कैफ का लहंगा और फुल स्लीव प्लेन ब्लाउज लुक एकदम परफेक्ट है। प्लेन के बजाय आप जरी वर्क वाले ब्लाउज भी पहन सकती हैं।