Hindi

पार्टी की बनेंगी जान-हस्बैंड की होगी शान, पहनें अनुष्का से लहंगे-साड़ी

Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा विथ प्लेन क्रॉप टॉप

अनुष्का शर्मा जैसे ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप के साथ फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनें। इसके साथ नेट की चुन्नी और हैवी नेकलेस पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी लहंगा

कॉकटेल पार्टी में स्टाइलिश लगने के लिए इस तरीके का डल गोल्ड में शिमर वाला हैवी लहंगा पहनें। इसके साथ सेम फैब्रिक का स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

किसी डे फंक्शन में एकदम वाइब्रेंट लुक के लिए आप अनुष्का की तरह फ्लोरल प्रिंट एल्बो स्लीव्स ब्लाउज के साथ मल्टी कलर्स स्ट्राइप्स लहंगा कैरी करके पटोला लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन ग्रीन लहंगा

फेयर कांप्लेक्शन लेडीज के ऊपर नियॉन कलर बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे अनुष्का ने नियॉन ग्रीन कलर का नेट का लहंगा कैरी किया और इसके साथ सीक्वेंस नियॉन ग्रीन ब्लाउज है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनुष्का शर्मा की साड़ी डिजाइन

अनुष्का शर्मा की तरह एकदम रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप डार्क ग्रीन कलर में चंदेरी की साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें गोल्डन बूटियों का वर्क किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी भी आपको किसी पार्टी में एकदम स्टाइलिश और हटके लुक दे सकती है। आप पेस्टल ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट साड़ी डिजाइन

नाइट पार्टी में आप मेहरून कलर की वेलवेट साड़ी कैरी कर सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर का बॉर्डर दिया हुआ है। इसके साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनना ना भूलें।

Image credits: Instagram

लंबी Girls की खूबसूरती निखार देंगे, Katrina Kaif के 9 Latest Blouse

थमेंगी BF की सांसें और निगाहें, पहनें Kalyani Priyadarshan से 9 ब्लाउज

सास-ननद सिकोड़ेंगी नाक, जब पार्टी में पहन जाएंगी पत्रलेखा सी 8 साड़ी

देशी फैशन में लगाएं ग्लैमर का तड़का, चुनें Priyanka Chopra सी 8 Saree