Hindi

कर्वी गर्ल्स इतराएंगी HOT LOOK पर, चुनें Aishwarya Sharma सी 9 Dress

Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस

कॉकटेल पार्टी के लिए कर्वी गर्ल्स ऐश्वर्या शर्मा की तरह वेलवेट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन स्टनिंग लग सकती हैं। ड्रेस के लुक को इनहेंस करने के लिए बटरफ्लाई गोल्ड ईयररिंग्स पहनें।

Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi

गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस

गर्ल्स आउटिंग के लिए खुद को हॉट लुक देना है तो गोल्डन या फिर पसंदीदा मटैलिक बॉडीकॉन ड्रेस खरीद सकती हैं। 2000 के अंदर ऐसी ड्रेस मिल जाएंगी।

Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi

बॉटम फ्रिल ड्रेस

कुछ खास लुक चाहिए तो आप ऐश्वर्या की तरह फ्रिल वाली ड्रेस पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। ऐसी ड्रेस में आपको कॉटन फैब्रिक आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi

ट्रांसपेरेंट ड्रेस

रिवीलिंग लुक पसंद है तो शिमरी लुक वाले ट्रांसपेरेंट ड्रेस ट्राई करके देखिए। आपको ऐसी ड्रेंस में स्लीवलेस या फिर फुल स्लीव वाले ड्रेस मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi

ब्लैक सीक्वेन ड्रेस

डीप वी नेक वाली ब्लैक सीक्वेन ड्रेस किसी भी पार्टी की शान बन सकती है। ड्रॉप ईयररिंग्स की मदद से लुक पूरा करें।

Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi

कटआइट ड्रेस

ब्लेजर लुक वाली इस ड्रेस की स्लीव में कटआउट डिजाइन दिया गया है। आप ऐसी ऑफिस पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi

लॉन्ग डीप वी नेक ड्रेस

बैकलेस लॉन्ग डीप वी नेक ड्रेस सिजलिंग लुक क्रिएट करती हैं। आपकी वार्डरोब में ऐश्वर्या जैसी लॉन्ग फ्लोर लेंथ ड्रेस जरूर होनी चाहिए।

Image credits: instagram/Aishwarya Sharma

Maharaj की लगेंगी बोल्ड+सुंदर रानी, जब लेंगी शालिनी पांडे सी 9 ड्रेस

पार्टी की बनेंगी जान-हस्बैंड की होगी शान, पहनें अनुष्का से लहंगे-साड़ी

लंबी Girls की खूबसूरती निखार देंगे, Katrina Kaif के 9 Latest Blouse

थमेंगी BF की सांसें और निगाहें, पहनें Kalyani Priyadarshan से 9 ब्लाउज