कॉकटेल पार्टी के लिए कर्वी गर्ल्स ऐश्वर्या शर्मा की तरह वेलवेट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन स्टनिंग लग सकती हैं। ड्रेस के लुक को इनहेंस करने के लिए बटरफ्लाई गोल्ड ईयररिंग्स पहनें।
Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi
गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस
गर्ल्स आउटिंग के लिए खुद को हॉट लुक देना है तो गोल्डन या फिर पसंदीदा मटैलिक बॉडीकॉन ड्रेस खरीद सकती हैं। 2000 के अंदर ऐसी ड्रेस मिल जाएंगी।
Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi
बॉटम फ्रिल ड्रेस
कुछ खास लुक चाहिए तो आप ऐश्वर्या की तरह फ्रिल वाली ड्रेस पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। ऐसी ड्रेस में आपको कॉटन फैब्रिक आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi
ट्रांसपेरेंट ड्रेस
रिवीलिंग लुक पसंद है तो शिमरी लुक वाले ट्रांसपेरेंट ड्रेस ट्राई करके देखिए। आपको ऐसी ड्रेंस में स्लीवलेस या फिर फुल स्लीव वाले ड्रेस मिल जाएंगे।
Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi
ब्लैक सीक्वेन ड्रेस
डीप वी नेक वाली ब्लैक सीक्वेन ड्रेस किसी भी पार्टी की शान बन सकती है। ड्रॉप ईयररिंग्स की मदद से लुक पूरा करें।
Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi
कटआइट ड्रेस
ब्लेजर लुक वाली इस ड्रेस की स्लीव में कटआउट डिजाइन दिया गया है। आप ऐसी ऑफिस पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi
लॉन्ग डीप वी नेक ड्रेस
बैकलेस लॉन्ग डीप वी नेक ड्रेस सिजलिंग लुक क्रिएट करती हैं। आपकी वार्डरोब में ऐश्वर्या जैसी लॉन्ग फ्लोर लेंथ ड्रेस जरूर होनी चाहिए।