नीता अंबानी की बड़ा बहू श्लोका मेहता अपने स्टाइल से खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। क्रूज पार्टी में बड़ी बहुरानी ने गैलेक्सी थीम वाली ड्रेस पहनकर सबको फेल कर दिया।
Image credits: Diya mehta/instagram
Hindi
इस ब्रांड की ड्रेस
गैलेक्सी थीम वाला यह लुक लाखों रुपयों का है। इंटरगैलेक्टिक थीम को ध्यान में रखकर बनाई गई वन शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं। यह लुक लक्जरी फैशन ब्रांड Bloni के कलेक्शन से है।
Image credits: Diya mehta/instagram
Hindi
ओम्ब्रे पैटर्न मिनी ड्रेस
श्लोका को सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट और उनकी छोटी बहन दीया मेहता ने स्टाइल किया है। श्लोका की इस ओम्ब्रे पैटर्न वाली मिनी ड्रेस को पार्टी की थीम के हिसाब से कस्टम मेड बनाया गया है।
Image credits: Diya mehta/instagram
Hindi
क्लच की कीमत 3 लाख
श्लोका की ये ड्रेस तो कमाल की है, लेकिन इसके साथ कैरी किए बैग पर लोगों की निगाहें टिक गई हैं। Judith Leiber ब्रांड के इस स्लक रेक्टेंगल स्पेट टिकट क्लच की कीमत करीब 3.3 लाख रु है।
Image credits: Diya mehta/instagram
Hindi
सिल्वर और लैवेंडर कॉम्बिनेशन
सिल्वर और लैवेंडर कलर का कॉम्बिनेशन कमाल है। इसे लेयरिंग की तरह बनाया गया है और एम्लिशमेंट भी हैं। वहीं, बैक और फ्रंट पर सेम पैटर्न किया है।
Image credits: Diya mehta/instagram
Hindi
लाखों के वियर किए बूट्स
श्लोका ने इस लुक के साथ सिल्वर ब्लिंगी बूट्स स्टाइल किए। Givenchy के शार्क लॉक बूट्स की कीमत इंटरनेट पर 7.5 लाख रुपये है।
Image credits: Diya mehta/instagram
Hindi
डायमंड जूलरी से सजीं श्लोका
फाइनल टच देने के लिए श्लोका ने सिल्वर की बड़ी-बड़ी रिंग्स वाले ब्रेसलेट पहने। इसके अलावा डायमंड के ईयररिंग्स और पोनीटेल में लगी सिल्वर चेन कमाल की लगी।