8.6 लाख की ऊंची-नीची ड्रेस, देवर की पार्टी में यूं छा गईं Shloka Mehta
Other Lifestyle Jun 29 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
श्लोका का कस्टम स्ट्रैपलेस गाउन
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की क्रूज पार्टी में श्लोका मेहता ने कस्टम स्ट्रैपलेस गाउन चुना था। हालांकि, इसकी कीमत ने हमारा ध्यान खींचा। यहां जानें इसकी कीमत।
Image credits: social media
Hindi
इस कंपनी की चुनी ड्रेस
श्लोका ने लेबल 'कैरोलिना हेरेरा' की कस्टमाइज्ड ड्रेस चुनी थी। इस मल्टीकलर्ड फ्लोरल प्रिंटेड शिफॉन गाउन में फूलों की एप्लिक डिटेल्स, स्ट्रैपलेस नेकलाइन, कटआउट हाई-लो हेमलाइन है।
Image credits: social media
Hindi
डायमंड जूलरी
श्लोका मेहता ने अपने कस्टमाइज्ड आउटफिट को एक बड़ी डायमंड रिंग, इयररिंग्स और एक ब्रेसलेट के साथ जोड़ा था। रेड लिप्स, स्मोकी आईज, ब्लश्ड चीक्स और खुले बालों के साथ लुक पूरा किया।
Image credits: social media
Hindi
श्लोका का कमाल वॉर्डरोब
इस ड्रेस को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि श्लोका का वॉर्डरोब कई लोगों के लिए एक सपना है, इसका सबूत देवर अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बैश में देखने को मिला।
Image credits: social media
Hindi
इतनी है ड्रेस की कीमत
श्लोका की ड्रेस में ट्रम्पेट सिल्हूट, फ्लोर-लेंथ और इनविजिबल साइड जिप है। इस यूनिक आउटफिट की कीमत 10,293 अमेरिकी डॉलर यानी 8,60,113 रुपए है।