पार्टी वियर लुक के लिए सिल्क ब्रोकेड फैब्रिक वाले कपड़े से शरारा सूट सिलवाएं। साथ में मैचिंग चांदबालियों से लुक को पूरा करें।
Image credits: instagram/ Priyanka Kandwal
Hindi
रफल साड़ी
स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हॉट लुक के लिए डिजाइर रफल साड़ी चूज की जा सकती हैं। आप कॉन्ट्रास्ट कलर के ब्लाउज में प्लेन रफल साड़ियां भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: instagram/ Priyanka Kandwal
Hindi
प्रिंटेड शिफॉन साड़ी
बारिश के मौसम में एक्ट्रेस Priyanka Kandwal की ब्लैक रेड प्रिंटेड शिफॉन साड़ी पहन आप भी मधुबाला जैसी खूबसूरत दिख सकती हैं।
Image credits: instagram/ Priyanka Kandwal
Hindi
एम्ब्रॉयडरी कॉन्ट्रास्ट लहंगा
अगर साड़ी पहनने का मन नही है तो फंक्शन के लिए एम्ब्रॉयडरी लहंगा चुनें। एक रंग से बेहतर है कि टू कलर वाला लहंगा पहनें। आप मल्टीकलर स्टोन चोकर सेट पहन गॉर्जियस दिख सकती हैं।
Image credits: instagram/ Priyanka Kandwal
Hindi
सीक्वेन साड़ी लुक
थ्रेड और सीक्वेन से सजी हैवी लुक साड़ी शादी पार्टी के लिए पसंद की जा सकती है। साड़ी को खास लुक देने के लिए स्लीवलेस डीपनेक ब्लाउज बनवाएं।
Image credits: instagram/ Priyanka Kandwal
Hindi
चिकनकारी कुर्ता
ट्रेडीशनल लुक को हैवी बजाय सिंपल रखना है तो सिर्फ चिकनकारी कुर्ता को वार्डरोब में शामिल कर लें। साथ में ऑक्सीडाइज्ड बालियां पहनें।
Image credits: instagram/ Priyanka Kandwal
Hindi
रेड लहंगा-चोली
फिगर कर्वी हो या फिर टोंड, आप स्ट्रेट या कम घेरदार लहंगा संग स्लीवलेस ब्लाउज पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।
Image credits: instagram/ Priyanka Kandwal
Hindi
अंगरखा सूट
कॉटन प्रिंटेड अंगरखा सूट लॉन्ग पैटर्न में बनवाएं। ऐसे सूट के साथ आप पैंट या फिर चूढ़ीदार पहन सकती हैं। मैचिंग ईयररिंग्स पहनना न भूलें।