Hindi

जी ललचाए रहा ना जाए! Masaba Gupta के 10 Saree Designs देख होगा ऐसा हाल

Hindi

त्रिकोने ड्रेप्ड साड़ी

मसाबा गुप्ता के कलेक्शन से सामने आई ये एक और शानदार साड़ी है। इस त्रिकोने ड्रेप्ड साड़ी के पल्ले पर जरदोजी का काम किया गया है। साथ ही ब्लाउज पर भी कमाल कढ़ाई की गई है।

Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

सोभिता धुलिपाला को मसाबा की सिग्नेचर जरी अनार बॉर्डर वाली गोल्डन टिशू साड़ी में देखा जा सकता है। जटिल सुनहरी जरी डिजाइन की ये साड़ी बहुत ही रॉयल लग रही है।

Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi

सिग्नेचर गुलाब प्रिंट

गुलाबी गुलाब साड़ी आज की महिला को दर्शाती है। गुलाब प्रिंट के साथ आप यंग और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। सिग्नेचर गुलाब प्रिंट साड़ी पारंपरिक स्पर्श जोड़ती है।

Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi

येलो कसाटा साड़ी

किसी पार्टी में अगर येलो थीम पर साड़ी पहनना चाहती हैं तो इसके साथ येलो कसाटा साड़ी चुनें। साथ में प्रिंटेड ब्लाउज वियर करें। 

Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi

ब्लैक वाइनगार्डन टिशू साड़ी

मसाबा के ब्राइडल कलेक्शन पटियाला पोर्ट्रेट्स से माधुरी ने ये ब्लैक वाइनगार्डन टिशू साड़ी चुनी है। इसमें कमाल की एंब्रायडरी डिटेलिंग दी गई है। 

Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi

बेज गुलाब साड़ी

मसाबा गुप्ता के कलेक्शन में एक से बढ़कर एक साड़ी है। उनकी ये बेज गुलाब साड़ी ही देख लीजिए। इसमें तारा बहुत कमाल की लग रही हैं। 

Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi

गेरू रंग की मसकली साड़ी

अगर आप अपने लुक को बेबाकी से फ्लॉन्ट करने से नहीं कतराती हैं तो स्टाइलिश ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज के साथ ऐसी गेरू रंग की मसकली साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi

मैनहट्टन कॉकटेल साड़ी

कढ़ाईदार बस्टियर और थम्ब होल वाले ब्लाउज के साथ ये मैनहट्टन कॉकटेल साड़ी कमाल की लग रही हैं। जिसे मसाबा ने डिजाइन किया है। इसे मोजदी के साथ पेयर करें।

Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi

ग्रीन मिस्टिक साड़ी

कृति सेनन ने ये शानदार कढ़ाईदार बॉर्डर वाली और फिश मोटिफ्स की साड़ी मसाबा के कलेक्शन से चुनी है। ये ग्रीन मिस्टिक साड़ी बहुत की स्टनिंग लग रही है। 

Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi

सीक्विन हॉट प्रिंट साड़ी

क्या आपको भी सीक्विन में हॉट प्रिंट चाहिए? अगर हां तो आप मसाबा के कलेक्शन से ऐसी सीक्विन में हॉट प्रिंट चुन सकती हैं। साथ में सिंगल कलर का ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Masaba Gupta/instagram

यार की शादी में पहनें मिरर वर्क से सजे ये 8 सूट, मिलेगा डेटिंग प्रपोजल

मुंडे नाल मचेगा बवाल! जब बलखाएंगी Sargun Mehta से Latest Kurta Set में

Sawan की हरियाली में जाना है रंग, चुनें गोपी बहू सी 8 ग्रीन साड़ी-सूट

Crush के दिल में चलेंगी छूरियां ! चुनें रश्मिका मंदाना सी 8 साड़ियां