परफेक्ट ग्लैमर कोशेन्ट के लिए आप प्रिंटेड पैटर्न में यह टाइ बैक ब्लाउज चुन सकती हैं। बोल्ड लुक के लिए आप ऊपर और नीचे दोनों ओर टाइ बैक चुनें।
Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi
डीप स्क्वायर ब्लाउज डिजाइन
नॉड वाले ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो हिना की तरह का ग्लैम लुक के लिए डीप स्क्वायर ब्लाउज डिजाइन चुनें। इसके साथ आप परफेक्ट गॉर्जियस लुक पा सकेंगी।
Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi
U नेक डीप ब्लाउज
सिंपल बैक वाला यह ब्लाउज मिनिमम लुक चाहने वालों के लिए सही है। यह काफी खूबसूरत भी दिखता है। इसे लहंगा और साड़ी दोनों के साथ कैरी किया जा सकता है।
Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi
नूडल स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन
नूडल स्ट्रैप वाला ये ब्लाउज बैक भी जबरदस्त खूबसूरत लग रहा है। इसे आप भी शिमर या सीक्विन वर्क में चुन सकती हैं। साथ में कर्ली हेयर के साथ इसे जरूर ट्राई करें।
Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi
रिबिन नॉड ब्लाउज डिजाइन
बो लुक की चाहत में आप इस तरह का रिबिन नॉड ब्लाउज डिजाइन चुनें। ऐसे पैटर्न बेहद खूबसूरत दिखते हैं। इसे लहंगा और साड़ी दोनों के साथ बनवाया जा सकता है।
Image credits: Hina Khan 7 Latest Blouse Design 2024 for Sawan 2024
Hindi
कीहॉल बैकलेस ब्लाउज
फुल स्लीव्स में आप इस तरह का स्टाइलिश कीहॉल बैकलेस ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। बैक में ऐसे डिजाइन बनवाकर आर स्टाइलिश दिख सकती है। यह ग्लैमरस दिखने के साथ गॉर्जियस भी दिखता है।
Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi
ब्रॉड स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन
ब्रॉड स्ट्रैप वाले ऐसे ब्लाउज एलीगेन्ट और क्लासी लुक देते हैं। इसे आप भी इस बार वेडिंग सीजन में बनवा सकती हैं।
Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi
डीप यू नेकस्टाइल ब्लाउज
डीप यू बैक नेकस्टाइल वाला यह ब्लाउज काफी सिम्पल है और उनके लिए सही है जिन्हें सोबर लुक की चाहत रहती है।