परफेक्ट ग्लैमर कोशेन्ट के लिए आप प्रिंटेड पैटर्न में यह टाइ बैक ब्लाउज चुन सकती हैं। बोल्ड लुक के लिए आप ऊपर और नीचे दोनों ओर टाइ बैक चुनें।
नॉड वाले ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो हिना की तरह का ग्लैम लुक के लिए डीप स्क्वायर ब्लाउज डिजाइन चुनें। इसके साथ आप परफेक्ट गॉर्जियस लुक पा सकेंगी।
सिंपल बैक वाला यह ब्लाउज मिनिमम लुक चाहने वालों के लिए सही है। यह काफी खूबसूरत भी दिखता है। इसे लहंगा और साड़ी दोनों के साथ कैरी किया जा सकता है।
नूडल स्ट्रैप वाला ये ब्लाउज बैक भी जबरदस्त खूबसूरत लग रहा है। इसे आप भी शिमर या सीक्विन वर्क में चुन सकती हैं। साथ में कर्ली हेयर के साथ इसे जरूर ट्राई करें।
बो लुक की चाहत में आप इस तरह का रिबिन नॉड ब्लाउज डिजाइन चुनें। ऐसे पैटर्न बेहद खूबसूरत दिखते हैं। इसे लहंगा और साड़ी दोनों के साथ बनवाया जा सकता है।
फुल स्लीव्स में आप इस तरह का स्टाइलिश कीहॉल बैकलेस ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। बैक में ऐसे डिजाइन बनवाकर आर स्टाइलिश दिख सकती है। यह ग्लैमरस दिखने के साथ गॉर्जियस भी दिखता है।
ब्रॉड स्ट्रैप वाले ऐसे ब्लाउज एलीगेन्ट और क्लासी लुक देते हैं। इसे आप भी इस बार वेडिंग सीजन में बनवा सकती हैं।
डीप यू बैक नेकस्टाइल वाला यह ब्लाउज काफी सिम्पल है और उनके लिए सही है जिन्हें सोबर लुक की चाहत रहती है।