Hindi

चूड़ीदार-सलवार छोड़, कुर्ती पर पहनें 7 ट्रेंडी पैंट, सूट लगेगा हजारी  

Hindi

स्ट्रेट कट पैंट

सिंपल सी कुर्ती में लेगिंग्स या सलवार पहनने की जगह आप स्ट्रेट कट पैंट पहन सकती हैं। आप व्हाइट कलर का कॉमन स्ट्रेट कट पैंट बनवाएं और इसे अलग-अलग कुर्ती पर पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लाजो पैंट डिजाइन

चूड़ीदार सलवार या लेगिंग्स की जगह प्लाजो पैंट बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। आप स्ट्रेट कट कुर्ती या अनारकली के साथ भी प्लाजो पहनकर घेरदार लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा डिजाइन

शॉर्ट कुर्ती के ऊपर सलवार की जगह आप शरारा पहन सकती हैं। इस तरीके का लेयर वाला शरारा आपको बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

बेल बॉटम स्टाइल पैंट

अगर आपकी टॉल हाइट है और आप अपनी हाइट को और फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो आप बेल बॉटम स्टाइल का पैंट किसी कुर्ती के साथ पहन कर ऊंचा लंबा कद पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

घेरदार गरारा

सिंपल से शॉर्ट कुर्ते के साथ आप घेरदार गरारा पहनकर और भी खूबसूरत दिख सकती हैं। यह आपके सिंपल से सूट को एक्सपेंसिव लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट प्लाजो या पैंट

इन दिनों वेलवेट प्लाजो पैंट भी काफी चलन में है। आप स्ट्रेट कट प्लेन कुर्ती या फ्रॉक स्टाइल सूट के साथ वेलवेट पैंट पहनकर स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

धोती स्टाइल पैंट

सिंपल सी सलवार या पटियाला की जगह धोती स्टाइल पैंट आपके लुक को एन्हांस करेगी और इंडो वेस्टर्न लुक देने के साथ ही किसी शॉर्ट कुर्ते या क्रॉप टॉप पर भी खूब खिलेगी।

Image Credits: Instagram